बेंगलूरु: निशुल्क बीपी और शुगर टेस्ट कैंप का आयोजन किया
आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर एवं डेंटल केयर केंगेरी की ओर से आयोजन
By News Desk
On
लगभग 90 लोगों ने इस कैंप का लाभ लिया
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। तेरापंथ युवक परिषद राजराजेश्वरी नगर द्वारा संचालित आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर एवं डेंटल केयर केंगेरी की ओर से केंगेरी सेटेलाइट टाउन पार्क में निशुल्क बीपी और शुगर टेस्ट कैंप का आयोजन किया गया।
कैंप की शुरुआत सामूहिक नवकार मंत्र के उच्चारण से की गई। पार्क में आए लोगों को एटीडीसी में टेस्टिंग के बारे में जानकारी दी गई। साथ में एटीडीसी के ब्राउचर्स भी बांटे गए। लगभग 90 लोगों ने इस कैंप का लाभ लिया।लोगों ने केंगेरी में एटीडीसी की शुरुआत करने पर होने वाले लाभ के लिए तेरापंथ युवक परिषद, आरआर नगर की सराहना की। इस कैंप के प्रायोजक स्व. कमल सिंह पगारिया की पुण्य स्मृति में अमित पगारिया परिवार, लाडनूं थे।
इस अवसर पर मंत्री सुपार्श पटावरी, निवर्तमान अध्यक्ष विकाश छाजेड़, कोषाध्यक्ष गौतम नाहटा, एटीडीसी टीम से सुशील भंसाली, महेश मांडोत एवं महावीर दक भी मौजूद थे।
About The Author
Related Posts
Latest News
11 Nov 2025 19:37:36
फोटो: संबंधित पार्टियों के फेसबुक पेजों से।


