Dakshin Bharat Rashtramat

मरुधरा जैन संघ के अध्यक्ष डॉ. लूनावत का स्वागत किया

लूनावत लूनी के सरपंच रह चुके हैं

मरुधरा जैन संघ के अध्यक्ष डॉ. लूनावत का स्वागत किया
जोगाराम पटेल, महेंद्र विश्नोई ने डॉ. लूनावत सहित संपूर्ण कार्यकारिणी को बधाई दी

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। मरुधरा जैन संघ, बेंगलूरु के नवमनोनीत अध्यक्ष डॉ. जवरीलाल लूनावत का गुरुवार को राजाजीनगर स्थित लूनिया भवन में आयोजित कार्यक्रम में स्वागत किया गया। इस अवसर पर मुल्तानमल धाणेशा, सुरेश बागमार, हीराचंद जैन ने क्रमशः साफा व माला से उनका अभिनंदन किया।

कार्यक्रम में सुरेश व रमेश भंडारी, भंवरलाल मोदी, माणक जैन, गजेंद्र, उत्तम, राजेश और प्रिंस जैन सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।

राजस्थान में लूनी के विधायक एवं कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल, पूर्व विधायक महेंद्र विश्नोई ने पत्र लिखकर डॉ. लूनावत सहित संपूर्ण कार्यकारिणी को बधाई दी है। उन्होंने लूनावत द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय कार्यों की सराहना भी की। बता दें कि लूनावत लूनी के सरपंच रह चुके हैं।

About The Author: News Desk

News Desk Picture