Dakshin Bharat Rashtramat

आरसीएमटी और मुक्ति फाउंडेशन ने लगाया कृत्रिम अंगदान शिविर

कृत्रिम अंग पाकर खिले लाभार्थियों के चेहरे

आरसीएमटी और मुक्ति फाउंडेशन ने लगाया कृत्रिम अंगदान शिविर
इस पहल से 110 से ज्यादा लोग लाभान्वित हुए

चेन्नई/दक्षिण भारत। रोटरी क्लब ऑफ मद्रास, टी नगर (आरसीएमटी) ने मुक्ति (एमएस दाढा फाउंडेशन) के सहयोग से हाल में एएम जैन कॉलेज सभागार में कृत्रिम अंगदान शिविर का आयोजन किया। इस पहल से 110 से ज्यादा लोग लाभान्वित हुए।

इस शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि महावीर बोथरा, अध्यक्ष नरेंद्र श्रीश्रीमाल, मीना ढाढा, मीता गोलेछा, राजी रत्नम, डॉ. पूर्णिमा कार्तिक, लक्ष्मी वेंकट रमणा ने किया। कार्यक्रम में लाभार्थियों को औपचारिक रूप से कृत्रिम अंग प्रदान किए गए। लाभार्थियों ने गर्व और आत्मविश्वास के साथ चलते हुए तस्वीरें खिंचवाईं।

इसके साथ ही, आर्थिक आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए सिलाई मशीनें दान की गईं। रोटेरियन नरेंद्र कुमार श्रीश्रीमाल ने बताया कि इस महत्त्वपूर्ण परियोजना पर पांच लाख से ज्यादा रुपए खर्च किए गए हैं, जिसे रोटरी क्लब ऑफ मद्रास, टी नगर और मुक्ति फाउंडेशन ने वहन किया। राशि का चेक नरेंद्र श्रीश्रीमाल ने मीना ढाढा को सौंपते हुए कहा कि यह उनकी सामाजिक कल्याण के प्रति मंशा को दर्शाता है।

महावीर बोथरा ने लाभार्थियों से आग्रह किया कि वे अपनी सफलता की कहानियां सभी लोगों के साथ साझा करें, ताकि इस तरह की परिवर्तनकारी परियोजनाओं के बारे में जागरूकता का प्रसार हो और अधिकाधिक लोगों को लाभ मिले।

उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रयास सकारात्मक जीवन के उद्देश्यों का निर्माण करते हैं और दूसरों को प्रेरित करते हैं। कार्यक्रम में नरेश जैन, मुकुंदन, विपिन अग्रवाल, मुरली भास्कर, वासुधा राजशेखर, शशिकन्नन, धरनी प्रकाश, संतोष सहित अनेक रोटेरियन मौजूद थे।

About The Author: News Desk

News Desk Picture