वॉशिंगटन/दक्षिण भारत। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सबसे बड़े बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने उन रिपोर्टों के बाद डेमोक्रेट्स पर निशाना साधा है, जिनमें कहा गया है कि निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडन ने यूक्रेन को रूसी क्षेत्र में अंदर तक हमला करने के लिए अमेरिका निर्मित लंबी दूरी की मिसाइलों का उपयोग करने की अनुमति दी है।
ट्रंप जूनियर, जिन्होंने साल 2024 के राष्ट्रपति चुनाव के दौरान अपने पिता के साथ प्रचार किया था और उन्हें अपने भावी मंत्रिमंडल के सदस्यों को चुनने में मदद कर रहे हैं, ने सोशल मीडिया पर अपनी बात बेबाकी से रखी।
उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, 'ऐसा लगता है कि मिलिट्री इंडस्ट्रियल कॉम्प्लेक्स यह सुनिश्चित करना चाहता है कि मेरे पिता को शांति स्थापित करने और लोगों की जान बचाने का मौका मिलने से पहले ही वे तीसरा विश्वयुद्ध शुरू कर दें।'
उन्होंने कहा, 'उन खरबों डॉलर को लॉक करना होगा। जीवन को धिक्कार है! मूर्ख!'
रूसी मीडिया के अनुसार, बाइडन प्रशासन ने पहले रूस द्वारा संभावित जवाबी कार्रवाई की आशंकाओं का हवाला देते हुए यूक्रेन की ओर से एटीएसीएमएस मिसाइलों के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया था। हालांकि कई समाचार एजेंसियों की रिपोर्ट के अनुसार, व्हाइट हाउस ने अपनी नीति को पलटने का फैसला किया है। इस मामले पर न तो व्हाइट हाउस और न ही पेंटागन ने कोई टिप्पणी की है।
कथित निर्णय को व्यापक रूप से ट्रंप के 20 जनवरी को पदभार ग्रहण करने से पहले यूक्रेन की सैन्य क्षमताओं को बढ़ाने के अंतिम प्रयास के रूप में देखा जा रहा है। अपने पुनर्निर्वाचन अभियान के दौरान, ट्रंप ने कीव को बिना शर्त सहायता की जरूरत पर संदेह जताया था और कूटनीतिक तरीकों से संघर्ष को हल करने का संकल्प लिया था।
व्हाइट हाउस में उनकी वापसी से डेमोक्रेट्स के साथ-साथ यूक्रेन और यूरोपीय संघ के अधिकारियों को भी चिंता होने लगी है कि नया प्रशासन यूक्रेन को छोड़ सकता है।