Dakshin Bharat Rashtramat

दरभंगा एम्स के निर्माण से बिहार के स्वास्थ्य क्षेत्र में बहुत बड़ा परिवर्तन आएगा: मोदी

प्रधानमंत्री ने बिहार के दरभंगा में विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन किया

दरभंगा एम्स के निर्माण से बिहार के स्वास्थ्य क्षेत्र में बहुत बड़ा परिवर्तन आएगा: मोदी
Photo: @BJP4India X account

दरभंगा/दक्षिण भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को बिहार के दरभंगा में विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा ​कि आज पड़ोसी राज्य झारखंड में पहले चरण के लिए मतदान हो रहा है। झारखंड के लोग 'विकसित झारखंड' के सपने को पूरा करने के लिए वोट डाल रहे हैं। मैं झारखंड के सभी मतदाताओं से आग्रह करूंगा कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान में हिस्सा लें। 

प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं मिथिला की धरती की बेटी स्वर कोकिला शारदा सिन्हा को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। उन्होंने भोजपुरी और मैथिली संगीत की जो सेवा की, वह अतुलनीय है। महापर्व छठ की महिमा को जिस तरह उन्होंने अपने गीतों से पूरी दुनिया में पहुंचाया, वह अद्भुत है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि दरभंगा एम्स के निर्माण से बिहार के स्वास्थ्य क्षेत्र में बहुत बड़ा परिवर्तन आएगा। इससे मिथिला, कोसी और तिरहुत क्षेत्र के अलावा पश्चिम बंगाल और आसपास के कई क्षेत्रों के लोगों के लिए सुविधा होगी। 

प्रधानमंत्री ने कहा कि नेपाल से आने वाले मरीज भी इस एम्स अस्पताल में इलाज करा सकेंगे। एम्स से यहां रोजगार और स्वरोजगार के अनेक अवसर बनेंगे।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना से देश में करीब चार करोड़ लोगों का इलाज हो चुका है। अगर आयुष्मान भारत योजना न होती तो इनमें से ज्यादातर लोग अस्पताल में भर्ती ही नहीं हो पाते। 

प्रधानमंत्री ने कहा कि मुझे खुशी है कि इनके जीवन की बहुत बड़ी चिंता राजग सरकार की योजना से दूर हुई। आयुष्मान योजना से करोड़ों परिवारों के करीब सवा लाख करोड़ रुपए की बचत हुई है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार देश में स्वास्थ्य को लेकर होलिस्टिक अप्रोच के साथ काम कर रही है। पहला फोकस बीमारी से बचाव पर है। दूसरा फोकस बीमारी की सही तरीके से जांच पर है। तीसरा फोकस है लोगों को मुफ्त और सस्ता इलाज मिले, उन्हें सस्ती दवाएं मिलें। 

प्रधानमंत्री ने कहा कि चौथा फोकस है छोटे शहरों में भी इलाज की बेहतरीन सुविधाएं पहुंचाना, देश में डॉक्टरों की कमी को दूर करना। पांचवां फोकस है, स्वास्थ्य सेवाओं में टेक्नोलॉजी का विस्तार करना।

About The Author: News Desk

News Desk Picture