Dakshin Bharat Rashtramat

हंसाकर लोटपोट करने वाली इस फिल्म का बनेगा सीक्वल, अक्षय समेत वापसी करेगी 'ख़ास' तिकड़ी?

लेखकों की नई टीम के साथ सीक्वल की फिलहाल स्क्रिप्टिंग पर काम कर रहे अक्षय!

हंसाकर लोटपोट करने वाली इस फिल्म का बनेगा सीक्वल, अक्षय समेत वापसी करेगी 'ख़ास' तिकड़ी?
Photo: akshaykumarofficial FB Page

मुंबई/दक्षिण भारत। अक्षय कुमार, गोविंदा और परेश रावल की मशहूर तिकड़ी वाली बॉलीवुड की क्लासिक कॉमेडीज़ में से एक, 'भागम भाग' ने अपनी रिलीज़ के बाद प्रशंसकों के दिल में जगह बना ली थी। अपनी कॉमेडी और कहानी के लिए मशहूर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही। 

हाल की रिपोर्टों के अनुसार, अक्षय कुमार अब गोविंदा और परेश रावल के साथ 'भागम भाग' को स्क्रीन पर वापस लाने पर विचार कर रहे हैं, जिससे इस कॉमेडी को एक नया रूप देने के लिए कोशिश की जा रही है। उम्मीद है कि इस तिकड़ी की केमिस्ट्री फिर से स्क्रीन पर लाई जाएगी।

सूत्रों के अनुसार, अक्षय लेखकों की एक नई टीम के साथ सीक्वल की फिलहाल स्क्रिप्टिंग पर काम कर रहे हैं। फ्रेंचाइजी को एक नए मोड़ के साथ वापस लाने की अक्षय पूरी कोशिश कर रहे हैं। 

बताया जा रहा है कि बहुत जल्द हम इस तिकड़ी को स्क्रीन पर देख सकते हैं। तीनों को इस  कॉमेडी फ्रेंचाइजी में एकसाथ देखना प्रशंसकों के लिए बेहद खुशी की बात होगी।

अक्षय कुमार को आखिरी बार कॉमेडी फिल्म 'खेल-खेल' में देखा गया था, जो अगस्त में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। अक्षय फिलहाल कॉमेडी फ्रेंचाइजी 'हाउसफुल 5' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसके बाद अक्षय 'वेलकम टू द जंगल' और 'भूत बांग्ला' की शूटिंग करेंगे।

About The Author: News Desk

News Desk Picture