Dakshin Bharat Rashtramat

झारखंड: आयकर विभाग ने मारे छापे, हेमंत सोरेन के सहयोगी के परिसरों की भी तलाशी

राज्य में 13 नवंबर और 20 नवंबर को दो चरणों में मतदान होना है

झारखंड: आयकर विभाग ने मारे छापे, हेमंत सोरेन के सहयोगी के परिसरों की भी तलाशी
Photo: Income Tax Department

रांची/दक्षिण भारत। आयकर विभाग ने कर चोरी की जांच के तहत शनिवार को झारखंड में कई स्थानों पर छापेमारी की, जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जुड़े एक व्यक्ति के परिसर भी शामिल हैं। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

सुबह-सुबह शुरू हुए अभियान में राज्य की राजधानी रांची और जमशेदपुर में कुल नौ ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। सूत्रों ने बताया कि सीआरपीएफ की एक सुरक्षा टीम आयकर टीमों की मदद कर रही है।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के सलाहकार सुनील श्रीवास्तव से जुड़े ठिकानों पर भी तलाशी ली जा रही है।

सूत्रों ने बताया कि यह कार्रवाई राज्य में कथित अवैध शराब व्यापार और खनन को लेकर ईडी और सीबीआई द्वारा हाल ही में शुरू की गई जांच से जुड़ी है।

राज्य में 13 नवंबर और 20 नवंबर को दो चरणों में मतदान होना है।

About The Author: News Desk

News Desk Picture