Dakshin Bharat Rashtramat

पाकिस्तान: क्वेटा रेलवे स्टेशन पर हुआ बड़ा धमाका, 24 लोगों की मौत, 50 घायल

आत्मघाती धमाका होने का शक

पाकिस्तान: क्वेटा रेलवे स्टेशन पर हुआ बड़ा धमाका, 24 लोगों की मौत, 50 घायल
Photo: PixaBay

क्वेटा/दक्षिण भारत। पाकिस्तान में शनिवार को बलोचिस्तान के क्वेटा रेलवे स्टेशन पर हुए धमाके में कम से कम 24 लोगों की मौत हो गई और 50 लोग घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

इससे पहले, क्वेटा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ऑपरेशन मोहम्मद बलूच ने संवाददाताओं को बताया कि 16 लोग मारे गए और 30 से ज्यादा घायल हो गए।

उन्होंने कहा कि यह घटना 'आत्मघाती धमाका प्रतीत होती है', लेकिन निश्चित रूप से कुछ कहना अभी जल्दबाजी होगी। उन्होंने कहा कि धमाके की प्रकृति का पता लगाने के लिए जांच चल रही है।

पत्रकारों से बात करते हुए एसएसपी बलोच ने आगे कहा कि उनके द्वारा देखे गए फुटेज के अनुसार, घटनास्थल पर 'लगभग 100 लोग' मौजूद थे।

इससे पहले, ईधी बचाव सेवा के प्रमुख जीशान ने कहा था कि धमाका रेलवे स्टेशन के अंदर एक प्लेटफॉर्म पर हुआ।

बलोचिस्तान सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद ने एक बयान में कहा कि पुलिस और सुरक्षा बल के कर्मी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।

रिंद ने कहा कि धमाके की प्रकृति की जांच की जा रही है। बम निरोधक दस्ता घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र कर रहा है तथा घटना पर रिपोर्ट मांगी गई है।

सरकारी अधिकारी ने बताया कि वहां के अस्पतालों में ‘इमरजेंसी’ लागू कर दी गई है तथा घायलों को चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराई जा रही है।

घटनास्थल के फुटेज में रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर मलबा देखा गया। धमाके के समय प्लेटफॉर्म से एक ट्रेन पेशावर रवाना होने के लिए तैयार थी।

About The Author: News Desk

News Desk Picture