Dakshin Bharat Rashtramat

तमिलनाडु सरकार दुर्गम इलाकों के लिए 25 बाइक एंबुलेंस शुरू करेगी

1.60 करोड़ रुपए मंजूर किए

तमिलनाडु सरकार दुर्गम इलाकों के लिए 25 बाइक एंबुलेंस शुरू करेगी
Photo: MKStalin FB Page

चेन्नई/दक्षिण भारत। तमिलनाडु सरकार दूरदराज के इलाकों में स्वास्थ्य सेवा की पहुंच में सुधार के लिए 10 जिलों में मौजूदा ईएमआरआई सेवाओं के जरिए आदिवासी या पहाड़ी क्षेत्रों में दुर्गम बस्तियों में 25 बाइक एंबुलेंस शुरू करेगी।

छह नवंबर के सरकारी आदेश (जीओ) में कहा गया है कि इस सेवा को क्रियान्वित और चालू करने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन-तमिलनाडु के मिशन निदेशक को लगभग 1.60 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं।

यहां गुरुवार को जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है, 'नई सेवा में मौजूदा '108 (1,353 संख्या) एंबुलेंस' नेटवर्क के लिए फीडर इकाइयों के रूप में 25 विशेष रूप से सुसज्जित बाइक एम्बुलेंस तैनात की जाएंगी।'

बतया गया कि ये बाइक अंतिम छोर की स्वास्थ्य सेवा संबंधी कमियों को दूर करेंगी। साथ ही प्रथम-प्रतिक्रिया आपातकालीन सेवाएं, रोगी को स्थिरीकरण तथा उच्च-स्तरीय देखभाल के लिए त्वरित परिवहन उपलब्ध कराएंगी।

बताया गया कि नए वेंचर के माध्यम से उपलब्ध कराई जाने वाली सेवाओं में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, प्रसवपूर्व देखभाल, जांच आदि के लिए सहायता, आपातकालीन चिकित्सा देखभाल और स्वास्थ्य देखभाल सुविधाओं में स्थानांतरण शामिल हैं।

हर बाइक एंबुलेंस 25 चयनित दूरदराज के गांवों में सेवा उपलब्ध कराएगी और रियल टाइम फ्लीट प्रबंधन और कुशल रेस्पांस एलोकेशन के लिए जीपीएस ट्रैकिंग से लैस है।

About The Author: News Desk

News Desk Picture