Dakshin Bharat Rashtramat

सलमान के बाद अब शाहरुख खान को मिली धमकी

बांद्रा पुलिस ने मामला दर्ज किया है

सलमान के बाद अब शाहरुख खान को मिली धमकी
Photo: IamSRK FB Page

मुंबई/दक्षिण भारत। बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान को धमकी भरा फोन कॉल आया है। मुंबई पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

शाहरुख खान को मिली धमकी अभिनेता सलमान खान को दी गई धमकियों के बाद आई है।

एक अधिकारी ने बताया कि बांद्रा पुलिस ने शाहरुख खान को धमकी देने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, पुलिस ने कॉल को छत्तीसगढ़ में ट्रेस किया और रायपुर पहुंच गई है।पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है, जिसके फोन का इस्तेमाल धमकी भेजने के लिए किया गया था। रायपुर पुलिस को घटना की जानकारी दे दी गई है और उसे जांच के लिए बुलाया गया है।

रिपोर्टों के अनुसार, फोन करने वाले ने धमकी दी कि अगर उसे करोड़ों रुपए की फिरौती नहीं दी गई तो वह शाहरुख खान को नुकसान पहुंचा सकता है। 

शाहरुख खान को पिछले साल अक्टूबर में भी जान से मारने की धमकी मिली थी, जिसके बाद उनकी सुरक्षा बढ़ाकर वाई प्लस कर दी गई थी। इससे उनके साथ छह सशस्त्र कर्मी मौजूद रहेंगे।

About The Author: News Desk

News Desk Picture