Dakshin Bharat Rashtramat

'नागिन' फेम एक्ट्रेस सुरभि बनीं दुल्हनियां, इंस्टाग्राम पर छाईं ये तस्वीरें

दोनों ने साथ काम करते हुए एक-दूसरे का दिल जीता था

'नागिन' फेम एक्ट्रेस सुरभि बनीं दुल्हनियां, इंस्टाग्राम पर छाईं ये तस्वीरें
Photo: surbhijyoti Instagram account

मुंबई/दक्षिण भारत। 'नागिन' फेम एक्ट्रेस सुरभि ज्योति ने हाल ही में अपने लंबे समय के बॉयफ्रेंड सुमित सूरी से शादी कर ली। उन्होंने अपनी शादी की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इस जोड़े ने जिम कॉर्बेट के एक रिसॉर्ट में शादी रचाई। 

जानकारी के अनुसार, शादी में सिर्फ करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य ही मौजूद थे। सुरभि ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरों को साझा किया। जोड़े ने 'हाउस ऑफ नीता लुल्ला' से आउटफिट चुना। वहीं, पीले लहंगे में पारंपरिक आभूषणों के साथ सुरभि बहुत सुंदर नजर आईं।

सुरभि ने अपने हल्दी समारोह की तस्वीरें भी साझा कीं, जिनमें ऋत्विक धनजानी, आशा नेगी, किश्वर मर्चेंट राय और उनके अन्य दोस्त शामिल हुए थे। अभिनेत्री गोटा पट्टी के काम वाली पीली अनारकली में बहुत खूबसूरत लग रही थीं, जबकि सुमित सूरी गुलाबी कुर्ता-पायजामा में बहुत शानदार नजर आ रहे थे।

सुरभि ने ने अपने मेहंदी समारोह की कुछ तस्वीरें भी साझा कीं और कैप्शन दिया, 'मेहंदी शगना दी।' वे खूबसूरत मेहंदी हरे रंग के सलवार सूट में नजर आईं, जिसके साथ गुलाबी दुपट्टा था। सुमित ने सफेद पठानी सलवार के साथ मैचिंग मेहंदी हरा कुर्ता चुना। दोनों आउटफिट गोपी वैद द्वारा डिजाइन किए गए थे।

बता दें कि इस जोड़े की डेटिंग की चर्चा कई वर्षों से हैं। इस साल की शुरुआत में सुरभि ने इंस्टाग्राम पर अपने जन्मदिन की कुछ तस्वीरें साझा की थीं, जिसमें वे पूल किनारे रोमांटिक अंदाज में बैठी हुई थीं और सुमित का हाथ उनके कंधे पर था।

बताया जा रहा है कि दोनों ने 'हां जी, द मैरिज मंत्रा' के म्यूजिक वीडियो पर साथ काम करते हुए एक-दूसरे का दिल जीता था। आखिरकार उन्होंने शादी कर ली।

About The Author: News Desk