Dakshin Bharat Rashtramat

जम्मू-कश्मीर: अखनूर में बड़ी मुठभेड़, 3 आतंकवादी ढेर

सुरक्षा बलों ने इलाके से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया

जम्मू-कश्मीर: अखनूर में बड़ी मुठभेड़, 3 आतंकवादी ढेर
सांकेतिक चित्र, साभार: BSF Jammu

श्रीनगर/दक्षिण भारत। जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में सोमवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में कम से कम तीन आतंकवादी ढेर हो गए। इससे पहले आतंकवादियों ने सेना के वाहन पर गोलीबारी की थी। उसके साथ ही मुठभेड़ शुरू हो गई।

प्रारंभिक मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, सुरक्षा बलों ने इलाके से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया है। ये पंक्तियां लिखे जाने तक मुठभेड़ जारी थी। ऐसे में हताहत आतंकवादियों की संख्या ज्यादा भी हो सकती है।

बता दें कि सोमवार सुबह ख़बर आई थी कि आतंकवादियों के एक समूह ने अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास एक गांव से गुजर रहे सेना के काफिले में शामिल एंबुलेंस पर गोलीबारी की है।

अधिकारियों ने बताया कि एंबुलेंस में सवार सैन्यकर्मी बाल-बाल बच गए। हाल में भारत में घुसपैठ करने वाले ये आतंकवादी कड़ी जवाबी कार्रवाई के डर के कारण पास के जंगल में भागने में सफल रहे थे।

अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों का पता लगाने और उन्हें मार गिराने के लिए अभियान जारी है तथा क्षेत्र में अतिरिक्त बल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि एंबुलेंस को करीब एक दर्जन गोलियां लगी थीं।

About The Author: News Desk

News Desk Picture