Dakshin Bharat Rashtramat

स्पेनिश समकक्ष के साथ बातचीत में बोले प्रधानमंत्री- 'लोकतंत्र और कानून के शासन में साझा भरोसा हमें जोड़ता है'

सी295 प्लांट के उद्घाटन के साथ ही साझेदारी का एक नया अध्याय शुरू हो गया है

स्पेनिश समकक्ष के साथ बातचीत में बोले प्रधानमंत्री- 'लोकतंत्र और कानून के शासन में साझा भरोसा हमें जोड़ता है'
Photo: narendramodi FB Page

वडोदरा/दक्षिण भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके स्पेनिश समकक्ष सांचेज़ ने सोमवार को वडोदरा के लक्ष्मी विलास पैलेस में प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि यह आपकी पहली भारत यात्रा है। पिछले साल नई दिल्ली में जी20 सम्मेलन में हम सबने आपकी कमी महसूस की। 

प्रधानमंत्री ने कहा कि मुझे खुशी है कि भारत में दीपावली के त्योहार के समय मुझे आपका स्वागत करने का मौका मिल रहा है। यह और भी विशेष है कि आप मेरे गृह राज्य गुजरात आए हैं। गुजरात त्योहार और उत्सव की धरती माना जाता है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि दीपावली प्रकाश, उत्साह, उल्लास, ऊर्जा और नए प्रारंभ का प्रतीक है। उसी प्रकार आपकी इस यात्रा से हमारे संबंधों में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार हुआ है। लोगों से लोगों का संपर्क हमारे संबंधों को मजबूत नींव देता है। भारतीय युवा प्रतिभा स्पेन के ग्रीन और डिजिटल परिवर्तन लक्ष्य में योगदान दे रही है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि लोगों के बीच बढ़ते हुए संबंधों को देखते हुए इस साल भारत ने स्पेन के बार्सिलोना में नया कांसुलेट खोला है। बेंगलूरु में स्पेन का नया कांसुलेट खोलने के आपके निर्णय का हम स्वागत करते हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि सी295 प्लांट के उद्घाटन के साथ ही साझेदारी का एक नया अध्याय शुरू हो गया है। हमारी साझेदारी सदियों पुरानी है। लोकतंत्र और कानून के शासन में साझा भरोसा हमें जोड़ता है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि अर्थव्यवस्था, रक्षा, फार्मा, आईटी, विज्ञान और तकनीक ... कई क्षेत्रों में हमारे बीच मजबूत सहयोग है। इसके अलावा, हम दोनों वैश्विक शांति, समृद्धि और सहयोग में विश्वास करते हैं।

About The Author: News Desk

News Desk Picture