Dakshin Bharat Rashtramat

दिनेश विजान की इस कॉमेडी फिल्म में नजर आएंगी कियारा आडवाणी?

बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग अगले साल तक शुरू हो जाएगी

दिनेश विजान की इस कॉमेडी फिल्म में नजर आएंगी कियारा आडवाणी?
Photo: KiaraAdvani FB Page

मुंबई/दक्षिण भारत। ऐसा लगता है कि बॉलीवुड का हर लोकप्रिय चेहरा अब 'मैडॉक फिल्म्स' से जुड़ना चाहता है। बॉक्स ऑफिस पर 'मुंज्या' और 'स्त्री 2' के बाद प्रोडक्शन कंपनी ने इस साल बहुत कामयाबी हासिल की है।

हाल में कियारा आडवाणी को भी दिनेश विजान के ऑफिस में देखा गया था, जिससे संकेत मिलता है कि दोनों संभवतः एक प्रोजेक्ट पर एकसाथ काम करने की योजना बना रहे हैं।

अब चर्चा है कि दोनों ने कियारा की मुख्य भूमिका वाली एक नई 'फंतासी कॉमेडी' पर बातचीत की है। हालांकि यह फिल्म 'सुपरनैचुरल यूनिवर्स' का हिस्सा नहीं होगी।

कहा जा रहा है कि यह प्रोजेक्ट कुछ समय से चर्चा में है। यह फिल्म एक अलग अवधारणा के साथ एक नई फ्रेंचाइजी की शुरुआत करने वाली है, जो अलौकिक के साथ फंतासी कॉमेडी का मिश्रण होगी।

बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग अगले साल तक शुरू हो जाएगी।

कियारा के ट्रैक रिकॉर्ड को देखते हुए उम्मीद है कि नई फिल्म दर्शकों को बड़े पर्दे तक खींच लाएगी। हालांकि यह देखना बाकी है कि क्या निर्माता एक आकर्षक स्क्रिप्ट और पटकथा ला सकते हैं?

कियारा फिलहाल 'वॉर 2' में व्यस्त हैं, जो 'वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स' का हिस्सा है। वे एस शंकर की 'गेम चेंजर' में मुख्य भूमिका में भी दिखाई देंगी।

उनकी आगामी लाइनअप में 'टॉक्सिक' भी शामिल है, जो कन्नड़ सिनेमा में उनकी शुरुआत होगी।

About The Author: News Desk

News Desk Picture