Dakshin Bharat Rashtramat

रिपोर्ट का दावा: 4 में से एक अमेरिकी को राष्ट्रपति चुनाव के बाद 'गृहयुद्ध' का डर

रूसी मीडिया में प्रकाशित एक रिपोर्ट सबका ध्यान आकर्षित कर रही है

रिपोर्ट का दावा: 4 में से एक अमेरिकी को राष्ट्रपति चुनाव के बाद 'गृहयुद्ध' का डर
Photo: PixaBay

मास्को/दक्षिण भारत। रूस और अमेरिका के बीच छत्तीस का आंकड़ा जगजाहिर है। अब रूसी मीडिया में प्रकाशित एक रिपोर्ट सबका ध्यान आकर्षित कर रही है। आरटी की एक खबर के अनुसार, हाल ही में हुए यूगॉव सर्वेक्षण में पाया गया कि लगभग 27 प्रतिशत अमेरिकियों का मानना ​​है कि आगामी अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के बाद गृहयुद्ध छिड़ने की आशंका है। डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस, दोनों के समर्थकों ने भी ऐसी चिंता व्यक्त की है।

रिपोर्ट के अनुसार, बड़ी संख्या में अमेरिकियों को डर है कि आगामी चुनाव राजनीतिक हिंसा का कारण बन सकता है। वहीं, 6 प्रतिशत लोगों ने कहा कि दूसरे गृहयुद्ध की बहुत आशंका है। जबकि 21 प्रतिशत ने कहा कि यह 'कुछ हद तक संभावित' है।

एक परियोजना के लिए 18-21 अक्टूबर के बीच किए गए सर्वेक्षण के अनुसार, ट्रंप और हैरिस के समर्थकों में से लगभग बराबर का मानना ​​था कि गृहयुद्ध की कुछ हद तक आशंका है।

1,266 उत्तरदाताओं में से 12 प्रतिशत ने कहा कि वे किसी ऐसे व्यक्ति को जानते हैं, जो रिपब्लिकन उम्मीदवार ट्रंप को धोखा देकर जीत से वंचित किए जाने पर हथियार उठा सकता है, जबकि 5 प्रतिशत ने बताया कि वे किसी ऐसे व्यक्ति को जानते हैं, जो डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी हैरिस के लिए भी ऐसा ही करेगा।

सर्वेक्षणकर्ताओं ने बंदूक के मालिकाना हक के बारे में भी पूछा, लेकिन पाया कि गृहयुद्ध की आशंका के बारे में धारणाओं के साथ कोई संबंध नहीं है। सर्वेक्षण ने अमेरिकी समाज में गहरे विभाजन को उजागर किया, जिसमें 84 प्रतिशत मतदाता इस बात से सहमत थे कि देश 10 साल पहले की तुलना में अधिक विभाजित है।

रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के चुनावी दौड़ से बाहर होने और हैरिस को अपनी पार्टी के उम्मीदवार के रूप में समर्थन देने के बाद, डेमोक्रेट्स ने शुरू में मतदाताओं के साथ 'हनीमून अवधि' का आनंद लिया, जो बढ़ती मतदान संख्या में भी जाहिर हुआ था। हालांकि हालिया सर्वेक्षणों से संकेत मिलता है कि ट्रंप अधिकांश राज्यों में आगे चल रहे हैं।

About The Author: News Desk

News Desk Picture