Dakshin Bharat Rashtramat

जब तक आतंकी हमले बंद न करे पाक, न हो उसके साथ कोई बातचीत: फारूक अब्दुल्ला

'इस्लामाबाद भारत के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध रखना चाहता है तो उसे यहां आतंकवादी घटनाएं रोकनी होंगी'

जब तक आतंकी हमले बंद न करे पाक, न हो उसके साथ कोई बातचीत: फारूक अब्दुल्ला
Photo: JKNationalConference FB Page

श्रीनगर/दक्षिण भारत। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने केंद्र शासित प्रदेश में आतंकवादी हमलों के लिए सोमवार को पाकिस्तान पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अगर इस्लामाबाद भारत के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध रखना चाहता है तो उसे यहां आतंकवादी घटनाएं रोकनी होंगी।

अब्दुल्ला ने कहा कि जब तक पड़ोसी देश जम्मू-कश्मीर में हत्याएं बंद नहीं करता, तब तक नई दिल्ली और इस्लामाबाद के बीच कोई बातचीत नहीं हो सकती।

उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं पता कि भारत को क्या कार्रवाई करनी चाहिए, यह केंद्र सरकार का अधिकार क्षेत्र है। यह हमारे लिए एक समस्या है और हम वर्षों से इससे गुजर रहे हैं। मैं इसे 30 वर्षों से देख रहा हूं। मैंने उन्हें कई बार इसे रोकने के लिए कहा है, लेकिन उनकी सोच ऐसी ही है।'

अब्दुल्ला ने रविवार को गांदरबल जिले में एक निर्माण स्थल पर हुए आतंकवादी हमले पर टिप्पणी करते हुए कहा, 'बातचीत कैसे हो सकती है? आप हमारे निर्दोष लोगों को मारते हैं और फिर बातचीत के लिए कहते हैं। पहले हत्याएं रोकें।'

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि यह हमला एक दर्दनाक घटना है, क्योंकि इसके कारण गरीब लोग मारे गए, जो यहां आजीविका कमाने आए थे।

अब्दुल्ला ने कहा, 'यह बहुत ही दर्दनाक घटना है। गरीब मजदूर यहां आजीविका के लिए आते हैं, ताकि वे अपने परिवारों का पेट भर सकें। इन दरिंदों ने उन्हें शहीद कर दिया। उनके साथ हमारा एक डॉक्टर भी था, जो लोगों की सेवा करता था। उसने भी अपनी जान गंवा दी।'

About The Author: News Desk

News Desk Picture