Dakshin Bharat Rashtramat

बहराइच हिंसा मामले में मुठभेड़ के बाद 5 संदिग्ध गिरफ्तार: उप्र पुलिस

आरोपी कथित तौर पर नेपाल भागने की कोशिश कर रहे थे

बहराइच हिंसा मामले में मुठभेड़ के बाद 5 संदिग्ध गिरफ्तार: उप्र पुलिस
Photo: uppolice website

बहराइच/दक्षिण भारत। उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद बहराइच हिंसा मामले में पांच संदिग्धों को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में दो संदिग्ध गोली लगने से घायल हो गए।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी कथित तौर पर नेपाल भागने की कोशिश कर रहे थे, जिसकी सीमा उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले से लगती है।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) अमिताभ यश ने एक समाचार चैनल को बताया, 'पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।'

मुठभेड़ के बारे में उन्होंने कहा, 'मुझे गोलीबारी और गोली लगने से घायल होने की सूचना मिली है।'

यश ने कहा कि हत्या और उसके बाद हुई हिंसा की जांच कर रही बहराइच पुलिस ने पहले ही एक आरोपी के नेपाल से संबंध स्थापित कर लिए हैं।

बहराइच जिले की महसी तहसील के महाराजगंज में रविवार को दुर्गा पूजा विसर्जन जुलूस के दौरान एक पूजा स्थल के बाहर कथित तौर पर तेज आवाज में संगीत बजाने को लेकर हिंसा भड़क गई।

वहां से गुजर रहे समूह में शामिल 22 वर्षीय राम गोपाल मिश्रा की हिंसा में गोली लगने से मौत हो गई थी।

इस घटना से इलाके में तोड़फोड़ और आगजनी शुरू हो गई तथा गुस्साई भीड़ ने कई घरों, दुकानों, शोरूमों, अस्पतालों और वाहनों को आग लगा दी।

About The Author: News Desk

News Desk Picture