Dakshin Bharat Rashtramat

सिद्दरामय्या को एमयूडीए मामले में तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए: भाजपा

एमयूडीए के अध्यक्ष के मारीगौड़ा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया

सिद्दरामय्या को एमयूडीए मामले में तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए: भाजपा
Photo: @bjp YouTube Channel

नई दिल्ली/बेंगलूरु/दक्षिण भारत। एमयूडीए के अध्यक्ष द्वारा बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दिए जाने के बाद भाजपा ने मांग की कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरामय्या भी तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए, क्योंकि वे भूमि 'घोटाले' में 'गहराई से उलझे' हैं।

सिद्दरामय्या की पत्नी पार्वती बीएम को भूखंड आवंटन में कथित अनियमितताओं को लेकर उठे विवाद के बीच मैसूरु शहरी विकास प्राधिकरण (एमयूडीए) के अध्यक्ष के मारीगौड़ा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और सांसद संबित पात्रा ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'एमयूडीए के अध्यक्ष ने अपना इस्तीफा दे दिया है। मैं, सिद्दरामय्या से आग्रह करता हूं कि यदि आपमें थोड़ी भी नैतिकता बची है तो तुरंत पद छोड़ देना चाहिए। आपको आज सूर्यास्त का इंतजार नहीं करना चाहिए।'

उन्होंने कहा कि मारीगौड़ा का इस्तीफा और सिद्दरामय्या की पत्नी द्वारा उन्हें आवंटित एमयूडीए भूखंडों को वापस करने की 'प्रस्तावना' से यह स्पष्ट हो जाता है कि मुख्यमंत्री 'सिर से पैर तक घोटाले में गहराई से शामिल हैं।'

पात्रा ने कहा, ‘इसमें कोई संदेह नहीं है।’

इससे पहले, दिन में मारीगौड़ा ने शहरी विकास विभाग के सचिव को अपना इस्तीफा सौंप दिया।

मारीगौड़ा ने बेंगलूरु में संवाददाताओं से कहा, 'मैंने मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद इस्तीफा दे दिया है। साथ ही, चूंकि मुझे स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं थीं, इसलिए मैंने इस्तीफा दिया है। मुझ पर कोई दबाव नहीं था, क्योंकि मुझे स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं थीं, इसलिए मैंने इस्तीफा दे दिया है।'

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, 'जांच जारी है और यह जारी रहेगी। जांच से पता चलेगा कि क्या कोई अनियमितता थी।'

About The Author: News Desk

News Desk Picture