Dakshin Bharat Rashtramat

बाबा सिद्दीकी मामले में एक और शख्स को गिरफ्तार किया गया

उसे बहराइच से पकड़ा गया

बाबा सिद्दीकी मामले में एक और शख्स को गिरफ्तार किया गया
Photo: @BabaSiddique X account

मुंबई/दक्षिण भारत। मुंबई पुलिस ने राकांपा नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान हरीशकुमार बालकराम (23) के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है।

उन्होंने बताया कि बालकराम महाराष्ट्र के पुणे में कबाड़ डीलर के रूप में काम करता है। उस पर सिद्दीकी की हत्या की साजिश में शामिल रहने का आरोप है। 

अधिकारी ने बताया कि उसे बहराइच से पकड़ा गया। इसके साथ ही सिद्दीकी की हत्या के मामले में अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

पुलिस ने पहले हरियाणा निवासी गुरमेल बलजीत सिंह (23), उत्तर प्रदेश के निवासी धर्मराज राजेश कश्यप (19), दोनों कथित शूटर्स और सह-साजिशकर्ता प्रवीण लोनकर को पुणे से गिरफ्तार किया था।

बहराइच का रहने वाला एक अन्य संदिग्ध शूटर शिवकुमार गौतम फरार है। 

बता दें कि बाबा सिद्दीकी (66) को शनिवार रात मुंबई के निर्मल नगर इलाके में उनके विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के बाहर तीन लोगों ने घेर लिया और गोली मार दी थी।

उन्हें लीलावती अस्पताल ले जाया गया था, जहां वे मृत घोषित कर दिए गए।

About The Author: News Desk

News Desk Picture