Dakshin Bharat Rashtramat

रक्षा मंत्री ने अरुणाचल प्रदेश में 18 बीआरओ परियोजनाओं का उद्घाटन किया

वर्चुअल माध्यम से किया उद्घाटन

रक्षा मंत्री ने अरुणाचल प्रदेश में 18 बीआरओ परियोजनाओं का उद्घाटन किया
Photo: RajnathSinghBJP FB Page

ईटानगर/दक्षिण भारत। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) की 75 परिवर्तनकारी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया।

इनमें से 18 परियोजनाएं अरुणाचल प्रदेश में स्थित हैं, जिनमें तीन प्रमुख सड़कें, 14 पुल और एक हेलीपैड शामिल हैं, जिन्हें ब्रह्मक, वर्तक और उदयक परियोजनाओं के तहत क्रियान्वित किया गया है।

प्रोजेक्ट वर्तक के अंतर्गत तीन महत्त्वपूर्ण सड़कें पूरी हो चुकी हैं, जिनकी कुल लंबाई 25.29 किमी है।

इनमें 25.46 करोड़ रुपए की लागत से बनी टी गोम्पा-लुंगरोला सड़क (13.26 किमी), 47.05 करोड़ रुपए की लागत से बनी वाई जंक्शन पीटी 4474 सड़क (5.83 किमी) और 66.63 करोड़ रुपए की लागत से बनी लुंगरोला-ट्रिपल हाइट्स सड़क (6.20 किमी) शामिल हैं। आधिकारिक बयान में कहा गया है कि इन सड़क परियोजनाओं पर कुल खर्च 139.14 करोड़ रुपए है।

परिवहन सुविधा बढ़ाने के लिए कई पुलों का भी निर्माण किया गया है। इसमें कहा गया है कि उल्लेखनीय परियोजनाओं में लुंग्रो जीजी-डमटेंग रोड पर 42.70 मीटर लंबा शूचू ब्रिज शामिल है, जिसे प्रोजेक्ट वर्तक के तहत 11.20 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है। ओरंग-कालकाटांग-शेरगांव-रूपा-टेंगा रोड पर 75 मीटर लंबा अमरतला-I पुल 12.78 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया है।

About The Author: News Desk

News Desk Picture