Dakshin Bharat Rashtramat

भारतीय महिला टीम ने एशिया रग्बी सेवेन्स में रजत पदक जीता

टीम सेमीफाइनल में गुआम को 24-7 से हराकर तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई

भारतीय महिला टीम ने एशिया रग्बी सेवेन्स में रजत पदक जीता
Photo: PixaBay

मुंबई/दक्षिण भारत। भारतीय महिला रग्बी टीम ने काठमांडू में एशिया रग्बी एमिरेट्स सेवेंस ट्रॉफी के फाइनल में फिलीपींस से 5-7 से हारकर रजत पदक जीता।

शिखा यादव की अगुवाई वाली टीम सेमीफाइनल में गुआम को 24-7 से हराकर तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई।

लीग राउंड में भारत ने श्रीलंका को 29-10 और इंडोनेशिया को 17-10 से हराकर अपना दबदबा कायम रखा था। टूर्नामेंट शुक्रवार और शनिवार को खेला गया था।

टीम के रजत पदक जीतने पर गर्व व्यक्त करते हुए भारतीय कप्तान शिखा ने कहा कि वे भविष्य की प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक जीतने का प्रयास करेंगी। उन्होंने अपने कोच वैसाले सेरेवी और सहयोगी स्टाफ को भी धन्यवाद दिया।

शिखा ने एक विज्ञप्ति में कहा, 'एक बार फिर रजत पदक जीतना विशेष है, लेकिन टीम प्रत्येक खिलाड़ी द्वारा की जा रही मेहनत को जारी रखने के लिए उत्सुक है, ताकि इस पदक का रंग स्वर्ण में परिवर्तित हो सके।'

उन्होंने कहा, 'व्यक्तिगत रूप से, मुझे इस बात पर बहुत गर्व है कि टीम ने मजबूत टीमों के खिलाफ जिस तरह से खेला है और इतने बड़े मंच पर शानदार भूमिका का परिचय दिया है।'

उन्होंने कहा, 'यह टीम के लिए साल का सबसे महत्वपूर्ण इवेंट है और हम यह जानकर घर लौटेंगे कि हमने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया। हम इस पदक के लिए अपने मुख्य कोच वैसाले सेरेवी और पूरे सहयोगी स्टाफ को धन्यवाद देते हैं।'

About The Author: News Desk

News Desk Picture