Dakshin Bharat Rashtramat

बेंगलूरु: हाई लाइफ ज्वेल्स के आग़ाज़ के साथ ही छाई रौनक

यह शो रविवार तक जारी रहेगा

बेंगलूरु: हाई लाइफ ज्वेल्स के आग़ाज़ के साथ ही छाई रौनक
हाई लाइफ ज्वेल्स का अनूठा संग्रह शॉपिंग का शानदार अनुभव दे रहा है

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। ज्वेलरी शो 'हाई लाइफ ज्वेल्स' के आग़ाज़ के साथ ही इसमें रौनक छाई हुई है। इसकी शुरुआत शुक्रवार को यहां ताज वेस्ट एंड में हुई थी। यह शो रविवार तक जारी रहेगा।

आयोजकों ने बताया कि यह शो फैशन और लक्जरी का पर्याय है, जो अपने शानदार प्रॉडक्ट्स के कारण खास पहचान रखता है। यहां कई मशहूर ब्रांड्स के आभूषण उपलब्ध हैं। यह सभी तरह की ज्वेलरी की शॉपिंग के लिए परफेक्ट जगह है।

hi life2

इस लक्जरी इवेंट में आकर्षक आभूषणों का शानदार संग्रह पेश किया गया है। यहां हर आभूषण को खास तौर से तैयार किया गया है।

आयोजकों ने कहा कि हाई लाइफ ज्वेल्स का अनूठा संग्रह शॉपिंग का शानदार अनुभव दे रहा है।

About The Author: News Desk