Dakshin Bharat Rashtramat

आईटीआई लि. के कार्यालयों में हिंदी पखवाड़ा और कार्यशाला का आयोजन हुआ

एस जयंती की अध्‍यक्षता में हिंदी पखवाड़ा समापन समारोह हर्षोल्‍लास के साथ मनाया गया

आईटीआई लि. के कार्यालयों में हिंदी पखवाड़ा और कार्यशाला का आयोजन हुआ
डॉ. राम विचार यादव ने ‘राजभाषा नीति का कार्यान्‍वयन और अधिकारियों के दायित्‍व’ के संबंध में विस्तारपूर्वक बताया

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। आईटीआई लिमिटेड की सभी यूनिटों और एमएसपी कार्यालयों में 14 सितंबर से 29 सितंबर तक हिंदी पखवाड़े का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हिंदी कार्यशाला का आयोजन भी हुआ। इसमें डॉ. राम विचार यादव ने ‘राजभाषा नीति का कार्यान्‍वयन और अधिकारियों के दायित्‍व’ के संबंध में विस्तारपूर्वक बताया।  

आईटीआई लि. के पंजीकृत एवं निगमित कार्यालय में उत्‍पादन एवं मानव संसाधन निदेशक एस जयंती की अध्‍यक्षता में हिंदी पखवाड़ा समापन समारोह हर्षोल्‍लास के साथ मनाया गया। अतिथियों ने विभिन्‍न हिंदी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्‍कार वितरित किए।   

मुख्‍य अतिथि पूर्व उप महाप्रबंधक एवं प्रमुख-राजभाषा, एचपीसीएल डॉ. राम विचार यादव और कवयित्री डॉ. इंदु झुनझुनवाला जैन थे। समारोह के विशिष्‍ट अतिथि एनएसयू के कार्यकारी निदेशक प्रकाश चंद्र जैन थे।

इस अवसर पर बेंगलूरु प्‍लांट के इकाई प्रमुख आर वसंती, मानव संसाधन एवं राजभाषा प्रमुख साजन अब्राहम तथा बेंगलूरु प्‍लांट के अपर महाप्रबंधक, मानव संसाधन एवं राजभाषा शेखर मंडल मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन निगमित कार्यालय के राजभाषा सहायक प्रबंधक श्‍यामला एम तथा एनएसयू इकाई के उप प्रबंधक, सामग्री प्रबंधन एवं राजभाषा अशोक कुमार ने किया।  

About The Author: News Desk

News Desk Picture