Dakshin Bharat Rashtramat

यमन पर इजराइल की जोरदार कार्रवाई, भड़का ईरान

नासिर कनानी ने इजराइल के हमलों की निंदा की

यमन पर इजराइल की जोरदार कार्रवाई, भड़का ईरान
Photo: Mehr News Agency

तेहरान/दक्षिण भारत। ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने यमन के रास ईसा और होदेदाह बंदरगाहों पर बिजली संयंत्रों और समुद्री बंदरगाह सुविधाओं पर इजरायल के हवाई हमलों की कड़ी निंदा की।

नासिर कनानी ने इजराइल के हमलों की निंदा की, जिसके कारण नागरिक बुनियादी ढांचे नष्ट हो गए और इसे अमानवीय प्रकृति का संकेत बताया।

उन्होंने कहा कि ये अपराध अमेरिकी शासन के बिना शर्त समर्थन से किए जाते हैं, जिससे वॉशिंगटन, तेल अवीव पर शासन करने वाले गिरोह द्वारा किए गए अत्याचारों में पूर्ण भागीदार बन जाता है।

कनानी ने फिलिस्तीन के लिए यमनी लोगों के समर्थन की प्रशंसा की और इस बात पर जोर दिया कि यमन और उसके नागरिक और सेवा बुनियादी ढांचे पर इजराइल का हमला संयुक्त राष्ट्र चार्टर का स्पष्ट और बार-बार उल्लंघन है।

प्रवक्ता ने इस बात पर जोर दिया कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय की यह जिम्मेदारी है कि वह इजराइली शासन द्वारा की जा रही इस तरह की अनियंत्रित अराजकता के खिलाफ खड़ा हो।

ईरानी विदेश मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, उन्होंने क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय शांति एवं सुरक्षा के लिए इजराइली शासन की युद्धोन्मादी और भड़काऊ कार्रवाइयों के परिणामों के बारे में भी चेतावनी दी।

About The Author: News Desk

News Desk Picture