Dakshin Bharat Rashtramat

कांग्रेस का न तो अपनी संस्कृति से लेना-देना है, न ही अपने इतिहास से: शाह

अमित शाह ने हरियाणा के इंद्री विधानसभा क्षेत्र में भाजपा की चुनावी जनसभा को संबोधित किया

कांग्रेस का न तो अपनी संस्कृति से लेना-देना है, न ही अपने इतिहास से: शाह
Photo: @BJP4India X account

इंद्री/दक्षिण भारत। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को हरियाणा के इंद्री विधानसभा क्षेत्र में भाजपा की चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि 10 साल पहले हरियाणा में खर्ची और पर्ची के बगैर नौकरी नहीं मिलती थी। 10 साल पहले हरियाणा में एक जाति का विकास होता था, एक ही जिले का विकास होता था। 

उन्होंने कहा कि आज हमने 2 लाख युवाओं को खर्ची और पर्ची के बगैर, डाकिए से लेटर भेजकर नौकरी देने का काम किया। सिर्फ रोहतक नहीं, पूरे हरियाणा का हमने विकास किया और सिर्फ एक जाति नहीं, 36 बिरादरी का काम करने का काम भाजपा की सरकार ने किया।

शाह ने कहा कि पिछड़ा समाज के साथ सबसे ज्यादा अगर किसी ने अन्याय किया है तो यह कांग्रेस ने किया है। जवाहर लाल नेहरू से लेकर इंदिरा गांधी तक, कांग्रेस ने काका साहेब कालेलकर की रिपोर्ट को दबाकर रखा। मंडल कमीशन की रिपोर्ट को इंदिरा गांधी ने दबाकर रखा।

शाह ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि हरियाणा हमारी वीर भूमि है। सेना में हर 10वां जवान यहां की माताओं ने भेजा है। कांग्रेस ने 40 साल तक वन रैंक, वन पेंशन रोक कर रखा। हरियाणा की जनता ने साल 2014 में मोदी को प्रधानमंत्री बनाया और 2015 में वन रैंक, वन पेंशन देने का काम मोदी ने किया।

शाह ने कहा कि मैं पूरे हरियाणा में घूमकर आ रहा हूं। यहां तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने वाली है, हैट्रिक लगने वाली है, कमल खिलने वाला है। कांग्रेस सिर्फ भ्रष्टाचार, जातिवाद, परिवारवाद और तुष्टीकरण का काम करती है। 

शाह ने कहा कि राहुल गांधी राम मंदिर का मखौल उड़ाते हैं। कांग्रेस का न तो अपनी संस्कृति से लेना-देना है और न ही अपने इतिहास से। इनको सिर्फ अपने परिवार से मतलब है। कांग्रेस गरीब, किसान और पिछड़ा वर्ग विरोधी पार्टी है।

About The Author: News Desk

News Desk Picture