Dakshin Bharat Rashtramat

लेबनान में पूर्ण पैमाने पर युद्ध छिड़ने पर चुप नहीं बैठेंगे: ईरानी विदेश मंत्री

अब्बास अराक्ची ने धमकी दी है

लेबनान में पूर्ण पैमाने पर युद्ध छिड़ने पर चुप नहीं बैठेंगे: ईरानी विदेश मंत्री
Photo: @araghchi X account

तेहरान/दक्षिण भारत। ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अराक्ची ने धमकी दी है कि उनका देश, लेबनान में पूर्ण पैमाने पर युद्ध के प्रति उदासीन नहीं रहेगा। उन्होंने इजराइल की कार्रवाई को रोकने में अंतरराष्ट्रीय समुदाय की कथित निष्क्रियता की आलोचना की।

अराक्ची ने हमास को खत्म करने के इजराइल के घोषित लक्ष्य को भी एक भ्रम बताकर खारिज कर दिया। साथ ही इजराइल के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों की मांग की।

अराक्ची ने न्यूयॉर्क में ब्रिक्स विदेश मंत्रियों की बैठक के दौरान कहा, 'ईरान किसी भी तरह से लेबनान में पूर्ण युद्ध के प्रति उदासीन नहीं रहेगा।'

अराक्ची ने प्रस्ताव दिया कि आगामी ब्रिक्स शिखर सम्मेलन, जो 22 से 24 अक्टूबर तक रूस के कज़ान में आयोजित किया जाएगा, के एजेंडे में गाजा संकट को शामिल किया जाए। 

उन्होंने ग्लोबल साउथ में ब्रिक्स को एक अत्यधिक संभावित समूह बताया तथा कहा कि यह सदस्य देशों की स्थिति को ऊपर उठाने तथा वैश्विक प्रणालियों में सकारात्मक विकास और परिवर्तन लाने में प्रभावी भूमिका निभा सकता है।

उन्होंने वैश्विक संबंधों और अंतरराष्ट्रीय प्रणालियों के क्षेत्र में ब्रिक्स के गहन महत्त्व की ओर भी ध्यान दिलाया तथा कहा कि यह समूह विकासशील देशों के लक्ष्यों के आधार पर प्रगति के वैश्विक प्रतिमान को बदलने में मदद कर सकता है।

अराक्ची ने कहा कि इस तरह के प्रतिमान से निष्पक्ष और गैर-भेदभावपूर्ण वैश्विक संगठनों और प्रणालियों की स्थापना होगी।

About The Author: News Desk

News Desk Picture