Dakshin Bharat Rashtramat

कांग्रेस वोटबैंक के लालच में आतंकवाद को समाप्त करने का भी विरोध कर रही है: शाह

अमित शाह ने हरियाणा के जगाधरी में भाजपा की चुनावी जनसभा को संबोधित किया

कांग्रेस वोटबैंक के लालच में आतंकवाद को समाप्त करने का भी विरोध कर रही है: शाह
Photo: @BJP4India X account

जगाधरी/दक्षिण भारत। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने सोमवार को हरियाणा के जगाधरी में भाजपा की चुनावी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हरियाणा वीरभूमि है। सेना का हर 10वां जवान हरियाणा से आता है। हरियाणा की माताएं अपने नौनिहालों को देश की रक्षा के लिए भेजती हैं। उनको पूरा देश प्रणाम करता है, मैं भी उन्हें प्रणाम करता हूं।

शाह ने कहा कि 40 साल से ओआरओपी की मांग हरियाणा और हमारे देश के सेना के जवान कर रहे थे, लेकिन कांग्रेस नहीं मानी। आपने साल 2014 में मोदी को प्रधानमंत्री बनाया, उन्होंने 2015 में ओआरओपी देने का काम किया। लाखों-करोड़ रुपए सेना के जवानों के बैंक अकाउंट में सीधे पहुंचे।

शाह ने कहा कि मोदी ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 समाप्त कर दी, लेकिन कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस इसे वापस लाने की बात कर रहे हैं। मैं इनसे कहना चाहता हूं कि अब धारा 370 को कोई वापस नहीं ला सकता।

शाह ने कहा कि इन लोगों ने वोटबैंक के लालच में तुष्टीकरण करने में कुछ बाकी नहीं छोड़ा। हमने ट्रिपल तलाक हटाया, लेकिन कांग्रेस ने इसका विरोध किया। अयोध्या में राम मंदिर का भी कांग्रेस ने विरोध किया।

शाह ने कहा कि वोटबैंक के लालच में कांग्रेस पार्टी आतंकवाद को समाप्त करने का भी विरोध कर रही है। राहुल बाबा, कितना भी उछल कूद कर लें, अब देश का एजेंडा नहीं बदलेगा। अब मोदी के नेतृत्व में इसी दिशा में देश चलेगा।

शाह ने कहा कि कांग्रेस अपने-आप को दलितों की हितैषी बताती है, लेकिन अमेरिका जाकर राहुल गांधी कहते हैं कि हम आरक्षण समाप्त कर देंगे। एक ओर राहुल गांधी आरक्षण समाप्त करने की बात कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर हमारे नायब सिंह सैनी क्रीमी लेयर को बढ़ाकर आरक्षण देने की बात कर रहे हैं। यही फर्क है कांग्रेस और हमारी पार्टी के बीच।

शाह ने कहा कि हरियाणा के इस चुनाव में एक ओर भरोसेमंद भाजपा है, तो दूसरी ओर भ्रष्ट कांग्रेस है। एक जमाना था जब हरियाणा में एक सरकार आती थी तो भ्रष्टाचार बढ़ जाता था और दूसरी सरकार आती थी तो गुंडागर्दी बढ़ जाती थी। भाजपा ने भ्रष्टाचार भी समाप्त किया और गुंडागर्दी को समाप्त करने का काम भी किया।

शाह ने कहा कि इस देश को सुरक्षित रखना, आगे बढ़ाना, विकसित करना, किसान, दलित, पिछड़ा, आदिवासी, युवा और महिलाओं का विकास करने का काम केवल और केवल भाजपा कर सकती है।

About The Author: News Desk

News Desk Picture