Dakshin Bharat Rashtramat

ईरान की कोयला खदान में गैस धमाके से 51 लोगों की मौत

बचाव अभियान जारी है

ईरान की कोयला खदान में गैस धमाके से 51 लोगों की मौत
Photo: PixaBay

तेहरान/दक्षिण भारत। ईरान के दक्षिण खोरासान प्रांत में एक कोयला खदान में गैस धमाके के बाद कम से कम 51 लोग मारे गए।

यह घटना शनिवार को स्थानीय समयानुसार रात लगभग 9 बजे तबास शहर की एक खदान में हुई। इस घटना में कम से कम 51 लोगों ने दम तोड़ दिया, वहीं 17 अन्य घायल हो गए।

राहत दल को तुरंत घटनास्थल पर भेज दिया गया है। बचाव अभियान जारी है।

ईरान के सरकारी मीडिया ने इसे देश में हुई सबसे घातक कार्य दुर्घटनाओं में से एक बताया है। समाचार एजेंसी इरना ने बताया कि तबास खदान में हुए विस्फोट में मरने वाले श्रमिकों की संख्या बढ़कर 51 हो गई है। पहले यह संख्या 30 बताई गई थी।

इरना के अनुसार, जब धमाका हुआ तो साइट पर लगभग 70 श्रमिक मौजूद थे। मीथेन गैस के रिसाव के कारण खदान के दो ब्लॉकों में धमाका हुआ, जिसका स्वामित्व एक निजी ईरानी फर्म के पास है।

सरकारी टीवी ने घायलों को अस्पताल ले जाने के लिए तबास में पहुंचीं एम्बुलेंसों और हेलीकॉप्टरों के फुटेज प्रसारित किए।

दक्षिण खोरासान के गवर्नर जावद गेनात ने सरकारी टीवी को बताया कि बचाव दल शेष शवों को निकालने के लिए काम कर रहे हैं।

ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन ने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के लिए रवाना होने से पहले सरकारी टीवी पर दिए गए अपने बयान में पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और इस घातक घटना की जांच के आदेश दिए।

उन्होंने कहा, 'हमें पता चला कि तबास की एक कोयला खदान में दुर्घटना हुई और हमारे कई देशवासियों की जान चली गई। मैं उनके परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं।'

About The Author: News Desk

News Desk Picture