Dakshin Bharat Rashtramat

छत्तीसगढ़: सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में 9 नक्सली ढेर

दंतेवाड़ा और बीजापुर जिलों की सीमा पर जंगल में सुबह मुठभेड़ शुरू

छत्तीसगढ़: सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में 9 नक्सली ढेर
Photo: CentralReservePolice FB Page

दंतेवाड़ा/दक्षिण भारत। छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में मंगलवार को सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में नौ नक्सली ढेर हो गए। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया कि दंतेवाड़ा और बीजापुर जिलों की सीमा पर जंगल में सुबह करीब साढ़े दस बजे उस समय मुठभेड़ शुरू हो गई, जब सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी।

उन्होंने बताया कि जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान इस अभियान में शामिल थे। यह अभियान पश्चिम बस्तर संभाग इकाई के नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर शुरू किया गया था।

उन्होंने बताया कि दोनों ओर से काफी देर तक गोलीबारी होती रही, जिसके बाद वर्दी पहने नौ नक्सलियों के शव मौके से बरामद किए गए।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा मुठभेड़ स्थल से भारी संख्या में हथियार भी बरामद किए गए हैं।

बस्तर क्षेत्र में दंतेवाड़ा और बीजापुर सहित सात जिले शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि इस घटना के साथ ही इस साल अब तक छत्तीसगढ़ में विभिन्न मुठभेड़ों में सुरक्षा बलों ने 154 नक्सलियों को मार गिराया है।

About The Author: News Desk

News Desk Picture