ईडी ने 'आप' विधायक अमानतुल्लाह खान को गिरफ्तार किया
एजेंसी द्वारा दिल्ली के ओखला इलाके में उनके आवास पर तलाशी ली गई थी
Photo: amanatullahkhanokhla FB Page
नई दिल्ली/दक्षिण भारत। आम आदमी पार्टी (आप) को सोमवार को एक और झटका लगा। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उसके विधायक अमानतुल्ला खान को गिरफ्तार कर लिया। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, ईडी ने उनसे जुड़े कुछ अन्य लोगों के खिलाफ धन शोधन की जांच के तहत यह गिरफ्तारी की गई है।
एजेंसी द्वारा दिल्ली के ओखला इलाके में उनके आवास पर तलाशी ली गई थी। इसके बाद उन्हें धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत हिरासत में ले लिया गया।अमानतुल्ला खान के खिलाफ धन शोधन का मामला दो प्राथमिकियों से उपजा है। इनमें से एक मामला सीबीआई द्वारा वक्फ बोर्ड में कथित अनियमितताओं से संबंधित है। वहीं, दूसरा मामला आय से अधिक संपत्ति रखने के कथित मामले के तहत दिल्ली एसीबी से जुड़ा है।
सूत्रों ने बताया कि अप्रैल में मामले में आखिरी बार पूछताछ के बाद से खान कम से कम दस बार ईडी के समन से बच निकले हैं।
विधायक और उनकी पार्टी ने सबसे पहले यह खबर दी, जब खान ने सुबह 6:29 बजे अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया कि ईडी की एक टीम उन्हें गिरफ्तार करने के लिए ओखला इलाके में उनके घर पहुंची है।
आप सांसद संजय सिंह ने भी एक वीडियो पोस्ट किया है।
एक्स पर 'आप' नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि ईडी के पास अब केवल एक काम बचा है, वह है 'भाजपा के खिलाफ उठने वाली हर आवाज को दबाना और उसे तोड़ना।'
उन्होंने आरोप लगाया कि जो लोग कानून नहीं तोड़ते, उन्हें गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया जाता है।