Dakshin Bharat Rashtramat

बारिश के अनुमान को लेकर आई बड़ी खबर, क्या यह चिंताजनक है?

उत्तर-पश्चिम भारत और आसपास के क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना

बारिश के अनुमान को लेकर आई बड़ी खबर, क्या यह चिंताजनक है?
Photo: India Meteorological Department FB Page

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। भारत में अगस्त में सामान्य से ज्यादा बारिश के बाद सितंबर में भी सामान्य से ज्यादा वर्षा होने की संभावना है। उत्तर-पश्चिम भारत और आसपास के क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है।

आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि देश में सितंबर में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है, जो 167.9 मिमी की लंबी अवधि के औसत का 109 प्रतिशत है।

उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों, जम्मू और कश्मीर, राजस्थान और मध्य प्रदेश के आसपास के इलाकों सहित उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में भारी से बहुत भारी वर्षा होने का अनुमान है।

About The Author: News Desk

News Desk Picture