Dakshin Bharat Rashtramat

पाक में स्कूल वैन पर की गोलीबारी, 2 बच्चों की मौत, चालक समेत 6 घायल

अब तक किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है

पाक में स्कूल वैन पर की गोलीबारी, 2 बच्चों की मौत, चालक समेत 6 घायल
Photo: PixaBay

लाहौर/दक्षिण भारत। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में गुरुवार को अटक जिले के ढेरी कोट इलाके में एक स्कूल वैन पर अज्ञात लोगों ने गोलीबारी की। इसमें दो बच्चों की मौत हो गई और पांच बच्चे घायल हो गए।

इस घटना में स्कूल वैन चालक घायल होने वाला छठा व्यक्ति है। घायलों और शवों को अस्पताल ले जाया गया है।

रेस्क्यू 1122 के अनुसार, अज्ञात बंदूकधारी घटनास्थल से भाग गए, वहीं अटक पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है। बचाव दल ने बताया कि सभी बच्चे 10 से 12 वर्ष की आयु के थे।

क्षेत्रीय पुलिस अधिकारी (आरपीओ) बाबर सरफराज अल्पा ने कहा कि यह घटना व्यक्तिगत दुश्मनी के कारण हुई।

उन्होंने बताया कि संदिग्धों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है तथा उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किए जाने की उम्मीद जताई जा रही है। अब तक किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

About The Author: News Desk

News Desk Picture