दिल्ली के कई अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी वाले ईमेल मिले

संबंधित अस्पतालों में तलाशी अभियान जारी

दिल्ली के कई अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी वाले ईमेल मिले

Photo: Delhi Police

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। दिल्ली के कई अस्पतालों को मंगलवार को बम की धमकी वाले ईमेल मिले, जिसके बाद अधिकारियों ने उनके परिसरों की तलाशी शुरू की।

Dakshin Bharat at Google News
दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने बताया कि नांगलोई स्थित एक अस्पताल से अपराह्न 1.04 बजे तथा मध्य दिल्ली के चाणक्य पुरी स्थित प्राइमस अस्पताल से अपराह्न 1.07 बजे फोन आया कि उन्हें बम की धमकी मिली है।

अधिकारी ने बताया कि दमकल गाड़ियां, बम निरोधक टीमें और पुलिस मौके पर पहुंच गई हैं। गहन जांच की जा रही है।

आगे के विवरण की प्रतीक्षा है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download