Dakshin Bharat Rashtramat

स्ट्रीट फूड के जायकों का शानदार ठिकाना बना 'चाट का चस्का'

यह रेस्टोरेंट विविधता से परिपूर्ण मेनू पेश करता है

स्ट्रीट फूड के जायकों का शानदार ठिकाना बना 'चाट का चस्का'
'चाट का चस्का' के पास परंपरा और नवीनता के साथ स्वादिष्ट भोजन का खजाना है

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। देश के स्ट्रीट फूड के जायकों के लिए बेंगलूरु के राजराजेश्वरी नगर में 'चाट का चस्का' एक शानदार ठिकाना बन गया है। क्वालिटी और स्वाद पर फोकस करते हुए यह रेस्टोरेंट विविधता से परिपूर्ण मेनू पेश करता है, जिसमें कई तरह के चाट, स्नैक्स और पेय पदार्थ शामिल हैं।

इसके संचालकों ने बताया कि चाहे आप पानी पूरी के तीखे स्वाद या छोले भटूरे के मसालेदार स्वाद का आनंद लेना चाहते हों, 'चाट का चस्का' के पास परंपरा और नवीनता के साथ स्वादिष्ट भोजन का खजाना है। 

Chaat Ka Chaska1

उन्होंने कहा कि वे भारतीय स्ट्रीट फूड की समृद्ध और स्वाद से भरपूर खूबियों से युक्त पकवानों का आनंद लेने के लिए सबको आमंत्रित करते हैं। 

About The Author: News Desk