सिद्दरामैया के खिलाफ मुकदमा चलाने की राज्यपाल की मंजूरी के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

उन्होंने गहलोत विरोधी नारे लगाते हुए राज्यपाल का पुतला भी जलाया

सिद्दरामैया के खिलाफ मुकदमा चलाने की राज्यपाल की मंजूरी के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

Photo: @INCIndia X account

बेंगलूरु/मैसूरु/दक्षिण भारत। कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने शनिवार को बेंगलूरु, मैसूरु, मांड्या और राज्य के कई अन्य हिस्सों में कथित एमयूडीए 'घोटाले' में मुख्यमंत्री सिद्दरामैया के खिलाफ मुकदमा चलाने की राज्यपाल थावरचंद गहलोत द्वारा दी गई अनुमति के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।

Dakshin Bharat at Google News
बेंगलूरु में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और कर्नाटक प्रदेश कुरुबारा संघ के सदस्यों ने राज्यपाल को हटाने की मांग को लेकर गांधी नगर में विशाल विरोध प्रदर्शन किया।

उन्होंने गहलोत विरोधी नारे लगाते हुए राज्यपाल का पुतला भी जलाया और 'राज्यपाल हटाओ, राज्य बचाओ' लिखीे तख्तियां ले रखी थीं।

सिद्दरामैया के समर्थन में राज्य के अन्य भागों, जिनमें मांड्या और दावणगेरे भी शामिल हैं, में भी इसी तरह के विरोध प्रदर्शन किए गए।

मैसूरु में, ‘भाजपा, जद (एस) और राज्यपाल के विरोध' में नारे लगाते हुए और कन्नड़ में ‘गो बैक गवर्नर’ की तख्तियां थामे हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अल्पसंख्यकों, पिछड़े वर्गों, दलितों और आदिवासियों के नेता के खिलाफ साजिश का आरोप लगाया। उन्होंने सिद्दरामैया के गृह जिले में विरोध के तौर पर टायर भी जलाए।

मैसूरु शहरी विकास प्राधिकरण (एमयूडीए) जमीन आवंटन घोटाले के संबंध में सिद्दरामैया के खिलाफ अभियोजन की मंजूरी देते हुए गहलोत ने कहा है कि तटस्थ, वस्तुनिष्ठ और गैर-पक्षपातपूर्ण जांच करना बहुत जरूरी है।

उन्होंने कहा कि वे प्रथम दृष्टया इस बात से संतुष्ट हैं कि आरोप और सहायक सामग्री अपराध किए जाने का खुलासा करती है।

राज्यपाल ने मंत्रिपरिषद द्वारा लिए गए उस निर्णय को भी अतार्किक बताया, जिसमें उन्हें मुख्यमंत्री को जारी कारण बताओ नोटिस वापस लेने तथा अभियोजन स्वीकृति की मांग करने वाले आवेदन को अस्वीकार करने की सलाह दी गई थी।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

प्रधानमंत्री मोदी ने मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू से मुलाकात की प्रधानमंत्री मोदी ने मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू से मुलाकात की
नई दिल्ली/दक्षिण भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने...
पाकिस्तान: फिर थर्राया कराची शहर, हवाईअड्डे के पास जोरदार धमाके में दो चीनियों समेत 3 की मौत
महंगी पड़ी 'टाइम मशीन'
असुरों के पुराण प्रसिद्ध भ्राताद्वय मधु व कैटभ
'कार्बन खेती' में छोटे और सीमांत किसानों के लिए लाभ का द्वार
जम्मू-कश्मीर में उपेक्षित समुदायों को नया जीवन
ट्रेंडसेटिंग फैशन कलेक्शन लेकर आ रही 'हाई लाइफ' प्रदर्शनी