बिहार: मंदिर में भगदड़ में छह महिलाओं समेत 7 लोगों की मौत, 16 घायल

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त की है

बिहार: मंदिर में भगदड़ में छह महिलाओं समेत 7 लोगों की मौत, 16 घायल

Photo: iprdbihar FB page

जहानाबाद/दक्षिण भारत। बिहार के जहानाबाद जिले में बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में भगदड़ मचने से छह महिलाओं सहित कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और 16 अन्य घायल हो गए।

Dakshin Bharat at Google News
मृतकों की पहचान प्यारे पासवान (30), निशा देवी (30), पूनम देवी (30), निशा कुमारी (21) और सुशीला देवी (64) के रूप में हुई है। अधिकारी ने बताया कि एक महिला की पहचान अभी अज्ञात है।

जिला मजिस्ट्रेट अलंकृता पांडे ने मृतकों और घायलों की पुष्टि करते हुए बताया कि मंदिर में भगदड़ रविवार रात करीब 11.30 बजे हुई। उन्होंने बताया कि मंदिर में मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने स्थिति पर तुरंत काबू पा लिया।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उक्त घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख रुपए अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया है।

श्रद्धालुओं को ट्रक ने टक्कर मारी

असम के कोकराझार जिले में सोमवार सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक ने श्रद्धालुओं और फिर एक कार को टक्कर मार दी, जिससे पांच लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

गोसाईगांव थाना अंतर्गत कचुगांव में राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर महामाया मंदिर के पास तेज रफ्तार ट्रक ने श्रद्धालुओं को टक्कर मार दी, जिसमें पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक घायल हो गया।

चालक वाहन लेकर मौके से भाग गया और बिश्मुरी में वाहन एक कार से टकरा गया, जिससे कार में सवार दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download