Dakshin Bharat Rashtramat

प्रधानमंत्री ने वायनाड के भूस्खलन प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया

30 जुलाई को भूस्खलन के कारण कम से कम 226 लोगों की मौत हो गई

प्रधानमंत्री ने वायनाड के भूस्खलन प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया
Photo: narendramodi FB page

वायनाड/दक्षिण भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को केरल के वायनाड जिले के भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया।

मोदी ने वायुसेना के हेलीकॉप्टर से भूस्खलन से तबाह हुए चूरलमाला, मुंदक्कई और पुंचिरिमट्टम गांवों का हवाई सर्वेक्षण किया। वे सुबह करीब 11.15 बजे कन्नूर हवाईअड्डे से वायनाड के लिए रवाना हुए।

प्रधानमंत्री के साथ केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री पी विजयन और केंद्रीय पर्यटन तथा पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री सुरेश गोपी भी थे।

वे हवाई सर्वेक्षण के बाद सड़क मार्ग से भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों के लिए रवाना होंगे। उनका यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है, जब केरल सरकार ने आपदाग्रस्त क्षेत्र में पुनर्वास और राहत कार्य के लिए 2,000 करोड़ रुपए की सहायता मांगी है।

30 जुलाई को भूस्खलन के कारण कम से कम 226 लोगों की मौत हो गई तथा अनेक लोग लापता हैं। इस दक्षिणी राज्य में आई इस प्राकृतिक आपदा ने कई परिवारों को प्रभावित किया है।

About The Author: News Desk

News Desk Picture