गाजा के स्कूल पर इज़राइल का बड़ा हवाई हमला, 100 से ज्यादा लोगों की मौत
इजराइली लड़ाकू विमानों ने उस समय स्कूल पर बमबारी की, जब वहां सुबह की प्रार्थना की जा रही थी
Photo: IsraelinIndia FB page
तेहरान/दक्षिण भारत। गाजा पट्टी के पूर्व में विस्थापित लोगों को आश्रय देने वाले एक स्कूल पर इजराइली हवाई हमले में 100 से ज्यादा फिलिस्तीनियों की मौत हो गई।
फिलिस्तीन की आधिकारिक समाचार एजेंसी डब्ल्यूएएफए ने कहा कि शनिवार सुबह इजराइली सेना द्वारा गाजा शहर के पूर्व में अल-तबीन स्कूल पर बमबारी के बाद 100 से अधिक नागरिक मारे गए और दर्जनों घायल हो गए।स्थानीय सूत्रों का हवाला देते हुए एजेंसी ने कहा कि इजराइली लड़ाकू विमानों ने उस समय स्कूल पर बमबारी की, जब वहां सुबह की प्रार्थना की जा रही थी।
गाजा स्थित सरकारी मीडिया कार्यालय ने एक बयान में कहा, 'इजराइली हमलों का लक्ष्य सुबह की प्रार्थना कर रहे विस्थापित लोग थे, जिसके कारण हताहतों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई।
मीडिया कार्यालय ने इस बात पर जोर दिया कि इजराइल का हमला स्पष्ट रूप से फिलिस्तीनी लोगों के खिलाफ नरसंहार के अपराध की रूपरेखा के अंतर्गत आता है।
बयान में कहा गया है कि नरसंहार की भयावहता और हताहतों की बड़ी संख्या के कारण, चिकित्सा दल, नागरिक सुरक्षा, राहत और आपातकालीन टीमें अभी तक सभी शवों को निकालने में सक्षम नहीं हो पाए हैं।
मीडिया कार्यालय ने इजराइली हमले की कड़े शब्दों में निंदा की तथा अमेरिकी प्रशासन को पूरी तरह जिम्मेदार ठहराने का आह्वान किया।