Dakshin Bharat Rashtramat

कर्नाटक में सीएसआर के अंतर्गत खर्च की गई राशि का जिलावार ब्योरा पेश किया गया

गोविंद मकथप्पा करजोल द्वारा अतारांकित प्रश्न का जवाब देते हुए कई महत्त्वपूर्ण आंकड़े सार्वजनिक किए गए

कर्नाटक में सीएसआर के अंतर्गत खर्च की गई राशि का जिलावार ब्योरा पेश किया गया
सूची में सभी जिलों का योग क्रमश: 1,257.69, 1,448.16, 1,277.81, 1,839.73 और 1,985.82 करोड़ रु. रहा है

नई दिल्ली/बेंगलूरु/दक्षिण भारत। केंद्रीय काॅर्पोरेट मामले राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने पिछले पांच वर्षों के दौरान कर्नाटक में कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के अंतर्गत खर्च की गई राशि का जिलावार ब्योरा पेश किया है।

उन्होंने गोविंद मकथप्पा करजोल द्वारा अतारांकित प्रश्न का जवाब देते हुए कई महत्त्वपूर्ण आंकड़े सार्वजनिक किए हैं। उनसे यह भी पूछा गया था कि क्या सरकार ने कर्नाटक में एससी/एसटी बहुल क्षेत्रों में अधिक सीएसआर निधि खर्च करने में विशेष रुचि ली है? इस सवाल में कर्नाटक में लाभार्थियों की संख्या जिलावार पूछी गई थी।

जवाब में कहा गया कि एमसीए21 रजिस्ट्री में कंपनियों द्वारा दर्ज सीएसआर से संबंधित समस्त डेटा, जिसमें कंपनीवार, राज्यवार, जिलावार और विकास क्षेत्रवार डेटा शामिल है, सीएसआर.जीओवी.इन पर सार्वजनिक डोमेन में उपलब्ध है।

कर्नाटक में पिछले पांच वर्षों (2018-19, 2019-20, 2020-21, 2021-22 और 2022-23) में जिलावार सीएसआर व्यय का ब्योरा देते हुए बताया कि बागलकोट में यह क्रमश: 0.28, 2.92, 0.64, 5.64 और 4.50 करोड़ रु. रहा।

इसी तरह बल्लारी में क्रमश: 8.21, 13.59, 14.87, 28.79 और 189.49 रु. रहा। वहीं, बेंगलूरु ग्रामीण के लिए 17.59, 17.15, 20.05, 120.57 और 161.08 करोड़ रु. रहा। बेंगलूरु शहर के लिए क्रमश: 11.60, 30.46, 77.41, 1,074.13 और 7.37 करोड़ रु. रहा।

सूची में सभी जिलों का योग क्रमश: 1,257.69, 1,448.16, 1,277.81, 1,839.73 और 1,985.82 करोड़ रु. रहा है।

About The Author: News Desk

News Desk Picture