Dakshin Bharat Rashtramat

भाजपा-जद (एस) के पैदल मार्च की अनुमति नहीं, राजनीतिक तरीके से जवाब दिया जाएगा: कांग्रेस

बीवाई विजयेंद्र ने कहा है कि 3 अगस्त को यहां से मैसूरु तक एक सप्ताह तक चलने वाले पैदल मार्च को दबाया नहीं जा सकता

भाजपा-जद (एस) के पैदल मार्च की अनुमति नहीं, राजनीतिक तरीके से जवाब दिया जाएगा: कांग्रेस
Photo: Congress FB page

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। गृह मंत्री जी परमेश्वर ने सोमवार को घोषणा की कि कर्नाटक पुलिस भाजपा-जद (एस) के प्रस्तावित पैदल मार्च को अनुमति नहीं देगी।

सत्तारूढ़ कांग्रेस का कहना है कि कथित घोटालों को उजागर करने और सरकार को कठघरे में खड़ा करने के विपक्ष के कदम का राजनीतिक रूप से मुकाबला किया जाएगा।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र ने कहा है कि 3 अगस्त को यहां से मैसूरु तक एक सप्ताह तक चलने वाले पैदल मार्च को दबाया नहीं जा सकता।

बता दें कि मैसूरु शहरी विकास प्राधिकरण (एमयूडीए) द्वारा भूमि गंवाने वालों को भूखंड आवंटित करने में कथित घोटाले को लेकर मुख्यमंत्री सिद्दरामैया के इस्तीफे की मांग की जा रही है।

इस पर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री सिद्दरामैया ने कहा कि सत्तारूढ़ कांग्रेस विपक्ष के पैदल मार्च का राजनीतिक रूप से मुकाबला करेगी।

About The Author: News Desk

News Desk Picture