Dakshin Bharat Rashtramat

बजट में शिक्षा, रोजगार, कौशल के लिए 1.48 लाख करोड़ रु. का प्रावधान: वित्त मंत्री

यह प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट है

बजट में शिक्षा, रोजगार, कौशल के लिए 1.48 लाख करोड़ रु. का प्रावधान: वित्त मंत्री
Photo: nirmala.sitharaman FB page

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वर्ष 2024-25 के लिए बजट पेश कर रही हैं। यह उनका लगातार सातवां बजट है। इस तरह उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट है।

वर्ष 2024-25 के केंद्रीय बजट में देश में शिक्षा, रोजगार और कौशल विकास के लिए 1.48 लाख करोड़ रुपए उपलब्ध कराए जाएंगे।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में बजट पेश करते हुए कहा कि इसमें रोजगार, कौशल, एमएसएमई और मध्यम वर्ग पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को पांच साल के लिए बढ़ा दिया है, जिससे देश के 80 करोड़ लोग लाभान्वित हो रहे हैं।

निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार देश के समग्र विकास के लिए राष्ट्रीय सहयोग नीति लाएगी।

उन्होंने कहा कि केंद्र राज्यों के साथ साझेदारी में कृषि के लिए डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देगा, जबकि पांच राज्यों में जनसमर्थन आधारित किसान क्रेडिट कार्ड पेश किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा सरकार दालों के उत्पादन, भंडारण और विपणन को मजबूत करेगी, जबकि ग्रामीण अर्थव्यवस्था का तेजी से विकास और रोजगार के अवसरों का सृजन नीतिगत लक्ष्य होगा।

About The Author: News Desk

News Desk Picture