Dakshin Bharat Rashtramat

राहुल के लोकसभा में विपक्ष के नेता चुने जाने पर बोले सिद्दरामैया- मैंने कार्यसमिति की बैठक में ...

लोकसभा अध्यक्ष ने राहुल गांधी को 9 जून से लोकसभा में विपक्ष के नेता के रूप में मान्यता दी है

राहुल के लोकसभा में विपक्ष के नेता चुने जाने पर बोले सिद्दरामैया- मैंने कार्यसमिति की बैठक में ...
Photo: @siddaramaiah X account

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लोकसभा में विपक्ष के नेता चुने जाने पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरामैया ने उन्हें बधाई दी ​है।

सिद्दरामैया ने कहा, 'मैं चाहता था कि राहुल गांधी भाजपा से निपटने के लिए विपक्ष के नेता बनें। मैंने राहुल गांधी से और कार्यसमिति की बैठक में भी यही आग्रह किया था।'

मुख्यमंत्री ने कहा, 'मैं उन्हें (राहुल गांधी को) विपक्ष का नेता बनने पर बधाई देता हूं।'

वहीं, कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, 'मैं समझता हूं कि यह बहुत अच्छी बात है - निश्चित रूप से कांग्रेस कार्यसमिति में हमने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया था कि उन्हें यह पद ग्रहण करना चाहिए।'

थरूर ने कहा, 'उन्होंने (राहुल) इसकी पुष्टि करने में कुछ समय लिया था। लेकिन अब जब उन्होंने ऐसा कर दिया है तो मुझे लगता है कि यह एक बहुत अच्छा संकेत है। यह उचित है कि वे इस पद पर आसीन हों।'

बता दें कि लोकसभा अध्यक्ष ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को 9 जून से लोकसभा में विपक्ष के नेता के रूप में मान्यता दी है।

About The Author: News Desk