Dakshin Bharat Rashtramat

जम्मू-कश्मीर: डोडा में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी ढेर

11 जून को चत्तरगल्ला में एक संयुक्त जांच चौकी पर आतंकवादियों के हमले में छह सुरक्षाकर्मी घायल हो गए थे

जम्मू-कश्मीर: डोडा में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी ढेर
Photo: @bsf_jammu X account

भद्रवाह/जम्मू/दक्षिण भारत। जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के एक वन क्षेत्र में बुधवार को जारी मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि 11 और 12 जून को पहाड़ी जिले में हुए दोहरे आतंकवादी हमलों के बाद पुलिस, सेना और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) द्वारा गहन तलाशी और घेराबंदी अभियान चलाए जाने के बीच सुबह करीब 9.50 बजे गंडोह क्षेत्र के बजाद गांव में गोलीबारी शुरू हुई।

11 जून को चत्तरगल्ला में एक संयुक्त जांच चौकी पर आतंकवादियों के हमले में छह सुरक्षाकर्मी घायल हो गए थे, जबकि अगले दिन गंडोह क्षेत्र के कोटा टॉप पर आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया था।

वहीं, जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में बुधवार को एक शिविर के अंदर दुर्घटनावश ग्रेनेड विस्फोट होने से एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया।

अधिकारियों ने बताया कि सिपाही एक प्रशिक्षण ग्रेनेड को संभाल रहा था, जो दियानी स्थित शिविर के अंदर उसके हाथ में फट गया।

उन्होंने बताया कि जवान को सांबा के सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

About The Author: News Desk

News Desk Picture