Dakshin Bharat Rashtramat

दपरे मैसूरु मंडल: वैश्विक शांति, सद्भाव और प्रगति के लिए किया योगाभ्यास

समारोह का उद्घाटन मंडल रेल प्रबंधक शिल्पी अग्रवाल ने किया

दपरे मैसूरु मंडल: वैश्विक शांति, सद्भाव और प्रगति के लिए किया योगाभ्यास
एक घंटे तक चले योग सत्र का संचालन आर्ट ऑफ लिविंग के शिक्षकों द्वारा किया गया

मैसूरु/दक्षिण भारत। दक्षिण पश्चिम रेलवे (दपरे) के मैसूरु मंडल ने इस वर्ष की थीम 'स्वयं और समाज के लिए योग' के अनुरूप अंतरराष्ट्रीय योग दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया। वैश्विक शांति, सद्भाव और प्रगति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम मैसूरु के यादवगिरि स्थित रेलवे कल्याण मंटप में आयोजित किया गया।

समारोह का उद्घाटन मंडल रेल प्रबंधक शिल्पी अग्रवाल ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में योग के अनेक लाभों पर प्रकाश डाला तथा रेलवे कर्मचारियों और उनके परिवारों से नियमित योगाभ्यास को अपने जीवन में शामिल करने का आग्रह किया।

उन्होंने योग की प्रासंगिकता पर विस्तार से चर्चा की तथा समग्र कल्याण के लिए निरंतर अभ्यास की आवश्यकता पर बल दिया।

इस कार्यक्रम में मैसूरु के अतिरिक्त मंडल रेल प्रबंधक (जनरल) विनायक नायक और अतिरिक्त मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा एवं परिचालन) ई विजया के साथ अन्य वरिष्ठ अधिकारी और लगभग 200 कर्मचारी शामिल हुए।

एक घंटे तक चले योग सत्र का संचालन आर्ट ऑफ लिविंग के शिक्षकों द्वारा किया गया। उन्होंने प्रतिभागियों को बुनियादी आसन सिखाए और हर आसन के लाभों के बारे में जानकारी दी।

About The Author: News Desk

News Desk Picture