Dakshin Bharat Rashtramat

येडियुरप्पा के खिलाफ गैर-जमानती वारंट पर बोले कुमारस्वामी- पिछले 4 महीनों में पुलिस विभाग क्या कर रहा था?

केंद्रीय मंत्री कुमारस्वामी ने बेंगलूरु में रोड शो किया

येडियुरप्पा के खिलाफ गैर-जमानती वारंट पर बोले कुमारस्वामी- पिछले 4 महीनों में पुलिस विभाग क्या कर रहा था?
Photo: hdkumaraswamy FB page

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता बीएस येडियुरप्पा के खिलाफ जारी गैर-जमानती वारंट पर केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने शुक्रवार को कहा, 'शिकायत कब दर्ज की गई? पिछले 4 महीनों में पुलिस विभाग क्या कर रहा था?'

कुमारस्वामी ने कहा, 'अब ऐसा क्यों हो रहा है? यह राज्य सरकार उन्हें (येडियुरप्पा) गिरफ्तार करना चाहती है। कर्नाटक में कांग्रेस जल्द ही खत्म हो जाएगी।'

इससे पहले, केंद्रीय मंत्री कुमारस्वामी ने बेंगलूरु में रोड शो किया। उन्होंने कहा, 'आज लोग स्वेच्छा से, बहुत स्नेह के साथ मेरा स्वागत करने आए हैं।'

उन्होंने कहा, 'मेरी ताकत हमारे लोग हैं। मैं सिर्फ कर्नाटक के विकास के लिए नहीं, बल्कि पूरे देश के विकास के लिए काम करूंगा। कर्नाटक के लोगों ने कांग्रेस को करारा जवाब दिया है।'

येडियुरप्पा के मामले में बदले की राजनीति के भाजपा के आरोप पर कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा, 'उन्होंने राहुल गांधी को क्यों शामिल किया? वे किस तरह से जुड़े हुए हैं? उन्हें बेंगलूरु अदादलत में बुलाया जा रहा था और वे अदालत का सम्मान करते हुए आए। हम बदले की राजनीति नहीं करना चाहते। हम बहुत बड़े दिल वाले हैं।'

About The Author: News Desk

News Desk Picture