Dakshin Bharat Rashtramat

चंडीगढ़ के मनोरोग अस्पताल को मिली बम से उड़ाने की धमकी

यही ईमेल देश के कई अस्पतालों को मिल चुका है

चंडीगढ़ के मनोरोग अस्पताल को मिली बम से उड़ाने की धमकी
Photo: @ChdPol X account

चंडीगढ़/दक्षिण भारत। चंडीगढ़ के सेक्टर 32 स्थित एक मनोरोग अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। 

इस संबंध में जानकारी देते हुए मानसिक स्वास्थ्य संस्थान की उपचिकित्सा अधीक्षक डॉ. अपराजिता लुबाना ने बताया कि ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली है। इमारत को खाली करा लिया गया है।

उन्होंने बताया कि पुलिस जांच जारी है और बम निरोधक दस्ता भी पहुंच गया है। यही ईमेल देश के कई अस्पतालों को मिला है।

वहीं, डीएसपी ऑपरेशन एवं सुरक्षा अमराव सिंह ने कहा कि हमने पूरी इमारत की तलाशी ली है और कुछ भी नहीं मिला है। 

उन्होंने कहा कि बम निरोधक दस्ते की दो टीमों ने तलाशी अभियान चलाया है। दस्ते ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि सबकुछ साफ है।

About The Author: News Desk

News Desk Picture