Dakshin Bharat Rashtramat

हाई अलर्ट, 11 टीमें, तगड़ी घेराबंदी ... रियासी के गुनहगारों का कब होगा खात्मा?

सुरक्षा बलों ने जम्मू और राजौरी जिलों में हाई अलर्ट जारी कर दिया है

हाई अलर्ट, 11 टीमें, तगड़ी घेराबंदी ... रियासी के गुनहगारों का कब होगा खात्मा?
Photo: @bsf_jammu X account

जम्मू/दक्षिण भारत। जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में तीर्थयात्रियों पर हमले में शामिल आतंकवादियों का पता लगाने के लिए बड़े स्तर पर प्रयास जारी हैं। अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाकर्मियों की 11 टीमें काम कर रही हैं और पोनी-त्रेयथ इलाके के चारों ओर घेराबंदी की गई है।

उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने जम्मू और राजौरी जिलों में हाई अलर्ट जारी कर दिया है। आतंकवादी हमले के बाद क्षेत्र में जांच और तलाशी तेज कर दी है। इस हमले में नौ लोगों की मौत हो गई थी और 41 अन्य घायल हुए थे।

अधिकारियों के अनुसार, 20 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की जा रही है। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जम्मू और रियासी के अस्पतालों में जाकर घायलों से मुलाकात की और सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की।

उधमपुर-रियासी रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक रईस मोहम्मद भट ने कहा कि उन्हें कुछ सुराग मिले हैं। पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की 11 टीमें आतंकवादियों के खात्मे के लिए काम कर रही हैं।

About The Author: News Desk

News Desk Picture