Dakshin Bharat Rashtramat

शांति का पाठ पढ़ाने आए नवाज को मोदी का यह जवाब सोशल मीडिया पर क्यों चर्चा में है?

मोदी ने जो लिखा, वह सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहा है

शांति का पाठ पढ़ाने आए नवाज को मोदी का यह जवाब सोशल मीडिया पर क्यों चर्चा में है?
Photo: @narendramodi X account

नई दिल्ली/इस्लामाबाद/दक्षिण भारत। नरेंद्र मोदी के तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने पर पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने उन्हें शुभकामनाएं भेजीं। उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट में मोदी को संबोधित करते हुए दक्षिण एशिया के लोगों के भविष्य का जिक्र किया। 

इसके जवाब में मोदी ने जो लिखा, वह सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहा है। रियासी हमले के बाद इसे भारत की ओर से पाक को दी गई चेतावनी माना जा रहा है।

बता दें कि नवाज शरीफ ने एक्स पर लिखा था, 'तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर मोदीजी को मेरी हार्दिक बधाई। हाल के चुनावों में आपकी पार्टी की सफलता आपके नेतृत्व में लोगों के विश्वास को दर्शाती है।'

उन्होंने इसी पोस्ट में आगे लिखा, 'आइए, हम नफरत की जगह आशा की किरण जगाएं और दक्षिण एशिया के दो अरब लोगों के भाग्य को आकार देने के अवसर का लाभ उठाएं।'

इस पर मोदी ने जवाब देते हुए लिखा, 'नवाज शरीफ, आपके संदेश की सराहना करता हूं। भारत के लोग सदैव शांति, सुरक्षा और प्रगतिशील विचारों के पक्षधर रहे हैं।'

इसके बाद मोदी ने लिखा, 'हमारे लोगों की भलाई और सुरक्षा सदैव हमारी प्राथमिकता रहेगी।'

स्पष्ट है कि मोदी ने लोगों की भलाई के साथ सुरक्षा का मुद्दा उठाकर पाकिस्तान की आतंकी हरकतों पर निशाना साधा है। इसके बाद सोशल मीडिया पर मोदी का यह संदेश वायरल हो गया। यूजर्स ने कहा कि नवाज शरीफ बखूबी समझ गए कि मोदी का इशारा पाकिस्तान की आतंकी गतिविधियों की ओर था।

About The Author: News Desk

News Desk Picture