Dakshin Bharat Rashtramat

कर्नाटक: मंत्री बी नागेंद्र ने पद से इस्तीफे की घोषणा की

बी नागेंद्र सरकारी निगम से जुड़े अवैध धन हस्तांतरण मामले में आरोपों का सामना कर रहे हैं

कर्नाटक: मंत्री बी नागेंद्र ने पद से इस्तीफे की घोषणा की
Photo: b.nagendra.official FB page

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक के अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री बी नागेंद्र ने गुरुवार को पद से इस्तीफे की घोषणा की। उन्होंने कहा कि मैंने स्वेच्छा से इस्तीफा देने का फैसला किया है, क्योंकि जांच चल रही है। 

उन्होंने कहा कि मैंने मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री सहित पार्टी के अपने नेताओं से बात कर ली है। मैं अपनी अंतरात्मा की आवाज पर इस्तीफा दे रहा हूं। मैं शाम 7 बजे मुख्यमंत्री से मिलूंगा और अपना इस्तीफा सौंपूंगा।

बता दें कि बी नागेंद्र सरकारी निगम से जुड़े अवैध धन हस्तांतरण मामले में आरोपों का सामना कर रहे हैं। उनके इस्तीफे की घोषणा सिद्दरामैया के नेतृत्व वाली एक साल पुरानी कांग्रेस सरकार के लिए झटका है।

बी नागेंद्र ने कहा कि मुझ पर इस्तीफ़ा देने के लिए किसी ने दबाव नहीं डाला ... यह सुनिश्चित करने के लिए कि लोग मेरे बारे में गुमराह न हों, स्वेच्छा से इस्तीफ़ा देने का फ़ैसला किया है। 

बी नागेंद्र ने कहा कि मैंने अभी तक उन्हें (मुख्यमंत्री को) नहीं बताया है कि इस्तीफ़ा दूंगा। मैं ... जाऊंगा और मंत्री पद से इस्तीफ़ा दे दूंगा।

About The Author: News Desk