Dakshin Bharat Rashtramat

खालिस्तान समर्थक अलगाववादी अमृतपाल खडूर साहिब सीट से चल रहा सबसे आगे!

अमृतपाल सिंह को 376287 वोट मिल चुके हैं

खालिस्तान समर्थक अलगाववादी अमृतपाल खडूर साहिब सीट से चल रहा सबसे आगे!
अमृतपाल वर्तमान में असम के डिब्रूगढ़ की जेल में बंद है

चंडीगढ़/दक्षिण भारत। पंजाब की खडूर साहिब लोकसभा सीट से चौंकाने वाले रुझान सामने आ रहे हैं। यहां खालिस्तान समर्थक अलगाववादी अमृतपाल सिंह सबसे आगे चल रहा है। उसने बतौर निर्दलीय उम्मीदवार यह चुनाव लड़ा था और अच्छी-खासी बढ़त बना रखी है।

चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, अमृतपाल सिंह को 376287 वोट मिल चुके हैं। वह अपने निकटम उम्मीदवार से 178022 वोटों की भारी बढ़त ले चुका है। दूसरे स्थान पर कांग्रेस के कुलबीर सिंह जीरा हैं, जिन्हें 198265 वोट मिल चुके हैं।

बता दें कि अमृतपाल वर्तमान में असम के डिब्रूगढ़ की जेल में बंद है। उस पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। उसे एक महीने से अधिक समय तक फरार रहने के बाद पिछले अप्रैल में पंजाब के मोगा से गिरफ्तार किया गया था।

अमृतपाल वारिस पंजाब दे नामक संगठन का प्रमुख है। गिरफ्तारी के समय वह और संगठन कई आपराधिक मामलों में आरोपी थे।

आरोप है कि फरवरी 2023 में पंजाब के एक पुलिस स्टेशन पर हुए हमले में अमृतपाल और उसके समर्थक शामिल थे। उस दौरान तलवारों और बंदूकों से लैस हमलावरों ने बैरिकेड्स तोड़कर अजनाला पुलिस स्टेशन पर धावा बोल दिया था।

About The Author: News Desk

News Desk Picture